शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू धर्मशाला से शीतकालीन सत्र के दौरान अचानक दिल्ली रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार कैबिनेट विस्तार की पार्टी हाईकमान से चर्चा करने के लिए सुक्खू दिल्ली गए हैं. कल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. लिहाजा इसके लिए मुख्यमंत्री कल धर्मशाला वापस आएंगे. (hp new govt cabinet)
बताया जा रहा है कि सुखविंदर सुक्खू दिल्ली में पार्टी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि राज्य में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का चयन कर लिया गया है. मगर, अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया. इसे लेकर विपक्ष भी निरंतर हमलावर है और जनता भी बार-बार कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल कर रही है. (Chief Minister Sukhu suddenly left for Delhi)
वहीं, कैबिनेट विस्तार की चर्चा इसलिए भी तेज हो गई है, क्योंकि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का पारिवारिक समारोह में गोवा जाने का कार्यक्रम एक दिन के लिए और टल गया है. राज्यपाल पहले सात जनवरी को गोवा जाने वाले थे, लेकिन अब वे आठ जनवरी को जाएंगे. ऐसा राज्यपाल का प्रस्तावति कार्यक्रम है. इसी से संकेत मिलता है कि सात जनवरी को सुक्खू कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और राज्यपाल मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद ही गोवा जाएंगे.
मंत्री के लिए ये नाम चर्चा में: शिमला जिले से विक्रमादित्य सिंह, रोहित ठाकुर, मोहन लाल ब्राक्टा, सोलन से धनीराम शांडिल व संजय अवस्थी, राम कुमार, सिरमौर से हर्षवर्धन चौहान, बिलासपुर से राजेश धर्माणी, कांगड़ा से चंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, रघुबीर सिंह बाली, संजय रत्न, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर और कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर का नाम मंत्री की रेस में है. इन्हीं में से 9 से 10 मंत्री बनाए जाने हैं. बता दें कि दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का कुशल क्षेम जान सकते हैं. सोनिया गांधी बीती रात से अस्पताल में उपचाराधीन हैं. (cm sukhu leaves for delhi)
ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह पठानिया के मन में था विधानसभा अध्यक्ष बनने का चाव, छह साल पहले देखा सपना हुआ साकार