ETV Bharat / state

2026 तक हिमाचल बनेगा Green State, हाइड्रोजन निभाएगा अहम भूमिका: CM सुक्खू - Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2026 तक हिमाचल प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया है. सीएम ने कहा हिमाचल प्रदेश के जलवायु में सुधार के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं.

CM Sukhvinder Singh Sukhu aim
2026 तक हिमाचल बनेगा Green State
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 6:35 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठा रही है. सीएम सुक्खू ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीएसपीसीबी) द्वारा आयोजित ‘पर्यावरण-विचार हैकथॉन’ की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश की जलवायु में सुधार के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2026 तक हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसके के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस संबंध में ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

सीएम ने कहा राज्य परिवहन विभाग पूर्ण रूप से ई-वाहनों का उपयोग कर रहा है. प्रदेश सरकार ई-बसों, ई-ट्रकों तथा ई-टैक्सियों को खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान कर रही है. राज्य में ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए सौ करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार ने अपने प्रथम बजट में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया है. उन्होंने कहा प्लास्टिक कचरे से निपटने के अलावा प्रदूषण से संबंधित पहलुओं पर भी विचार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा सौर, पवन और हरित ऊर्जा के दोहन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं.

सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में पहले से ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है. अब इसका विकल्प तलाशने के लिए काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले पांच महीनों में किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया. सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के कारण केंद्र सरकार ने हिमाचल पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. इसके बावजूद प्रदेश सरकार विकास में कोई कमी नहीं आने देगी.

मुख्यमंत्री ने हैकथॉन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए: इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हैकथॉन के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए. सुंदरनगर कॉलेज के प्रगुण जायसवाल और जुबैर अहमद सैफी को प्रथम स्थान हासिल करने पर पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए प्रदान किया गया. दूसरा पुरस्कार डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, जिला सोलन के ओ. सादिश और प्रियंका ने प्राप्त किया. इन्हें पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपए प्रदान किए गए.

वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की कृतिका शर्मा ने तीसरा स्थान, जबकि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर के मोहित कुमार सिंह, मनीष ठाकुर और सुजान सावंत चौथे स्थान पर रहे. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर की श्रेया धीमान पांचवें स्थान पर रही.

‘वेस्ट टू वंडर’ मॉडल प्रतियोगिता में सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल संजौली के आकाश भारद्वाज, करण चौहान, निर्भय राज को प्रथम पुरस्कार मिला. जीएसएसएस पोर्टमोर से नियासा श्याम, आंचल चौहान और नीरज वर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया और टूटीकंडी स्कूल से काजल, साक्षी और पूजा ठाकुर तीसरे स्थान पर रहीं.

इस मौके पर एचपीएसपीसीबी के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक हरीश जनारथा और केवल सिंह पठानिया, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल सहित अधिकारी मौजूद रहे.

'समाज कल्याण में संत निरंकारी मिशन की भूमिका': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा समाज कल्याण में संत निरंकारी मिशन की अहम भूमिका रही है. मुख्यमंत्री ने संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में मिशन ने अग्रणी भूमिका निभाई है. विभिन्न सामाजिक दायित्वों को निभाने के साथ-साथ संस्था के सदस्यों ने कोविड महामारी के दौरान लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: सुक्खू सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग, SMC शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर हो सकता है फैसला

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठा रही है. सीएम सुक्खू ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीएसपीसीबी) द्वारा आयोजित ‘पर्यावरण-विचार हैकथॉन’ की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश की जलवायु में सुधार के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2026 तक हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसके के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस संबंध में ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

सीएम ने कहा राज्य परिवहन विभाग पूर्ण रूप से ई-वाहनों का उपयोग कर रहा है. प्रदेश सरकार ई-बसों, ई-ट्रकों तथा ई-टैक्सियों को खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान कर रही है. राज्य में ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए सौ करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार ने अपने प्रथम बजट में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया है. उन्होंने कहा प्लास्टिक कचरे से निपटने के अलावा प्रदूषण से संबंधित पहलुओं पर भी विचार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा सौर, पवन और हरित ऊर्जा के दोहन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं.

सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में पहले से ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है. अब इसका विकल्प तलाशने के लिए काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले पांच महीनों में किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया. सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के कारण केंद्र सरकार ने हिमाचल पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. इसके बावजूद प्रदेश सरकार विकास में कोई कमी नहीं आने देगी.

मुख्यमंत्री ने हैकथॉन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए: इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हैकथॉन के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए. सुंदरनगर कॉलेज के प्रगुण जायसवाल और जुबैर अहमद सैफी को प्रथम स्थान हासिल करने पर पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए प्रदान किया गया. दूसरा पुरस्कार डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, जिला सोलन के ओ. सादिश और प्रियंका ने प्राप्त किया. इन्हें पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपए प्रदान किए गए.

वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की कृतिका शर्मा ने तीसरा स्थान, जबकि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर के मोहित कुमार सिंह, मनीष ठाकुर और सुजान सावंत चौथे स्थान पर रहे. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर की श्रेया धीमान पांचवें स्थान पर रही.

‘वेस्ट टू वंडर’ मॉडल प्रतियोगिता में सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल संजौली के आकाश भारद्वाज, करण चौहान, निर्भय राज को प्रथम पुरस्कार मिला. जीएसएसएस पोर्टमोर से नियासा श्याम, आंचल चौहान और नीरज वर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया और टूटीकंडी स्कूल से काजल, साक्षी और पूजा ठाकुर तीसरे स्थान पर रहीं.

इस मौके पर एचपीएसपीसीबी के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक हरीश जनारथा और केवल सिंह पठानिया, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल सहित अधिकारी मौजूद रहे.

'समाज कल्याण में संत निरंकारी मिशन की भूमिका': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा समाज कल्याण में संत निरंकारी मिशन की अहम भूमिका रही है. मुख्यमंत्री ने संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में मिशन ने अग्रणी भूमिका निभाई है. विभिन्न सामाजिक दायित्वों को निभाने के साथ-साथ संस्था के सदस्यों ने कोविड महामारी के दौरान लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: सुक्खू सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग, SMC शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर हो सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.