ETV Bharat / state

Himachal News: 10 सालों में देश का सबसे समृद्ध राज्य बनकर उभरेगा हिमाचल- मुख्यमंत्री सुक्खू - शिमला न्यूज

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के गेयटी थियेटर में नाटक 'रावी पार' के मंचन पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश अभी विकट वित्तीय चुनौतियों से जूझ रहा है, लेकिन नीतिगत परिवर्तन और नए कानूनों से चुनौतियों से इस स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है. पढ़ें पूरी खबर.. (CM Sukhvinder Singh Sukhu at Gaiety Theater)

CM Sukhvinder Singh Sukhu at Gaiety Theater
शिमला के गेयटी थियेटर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 4:49 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नाटक 'रावी पार' के मंचन पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. दरअसल, रिक्रिएशन आर्ट एंड कल्चरल क्लब हिमाचल प्रदेश सचिवालय, द लिटल ग्रुप क्लब और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं, दो दिवसीय इस कार्यक्रम से अर्जित आय आपदा राहत कोष में प्रदान की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नाटक के बेहतर प्रस्तुतिकरण के लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों की सराहना की.

दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य विकट वित्तीय चुनौतियों से जूझ रहा है, लेकिन राज्य सरकार नीतिगत परिवर्तन और नए कानूनों से इस स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि सरकार संसाधन जुटाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है और सभी के सहयोग से हिमाचल आगामी चार वर्षों में आत्मनिर्भर और दस वर्षों में देश का सबसे समृद्ध राज्य बनकर उभरेगा. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस समय राज्य बरसात में आई आपदा की त्रासदी के दौर से गुजर रहा है. महत्त्वपूर्ण सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए राज्य सरकार दिन-रात प्रयासरत है. किसानों और बागवानों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने और उनके वित्तीय नुकसान को कम करने के दृष्टिगत परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए अस्थाई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों की मदद करने के लिए संवदेनशील है. उन्होंने चंद्रताल में चलाए गए बचाव अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और मुुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी के नेतृत्व में यह असाधारण बचाव अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि 14000 फीट की ऊंचाई पर चन्द्रताल झील में माइनस चार डिग्री तापमान में फंसे 300 लोगोें को बचाने में इन दोनों के व्यक्तिगत प्रयास भी सराहनीय रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा और उन्नत प्रौद्योगिकी से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Disaster: सीएम सुक्खू की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक, बादल फटने की पूर्व सूचना देने के लिए सिस्टम तैयार करने के दिए निर्देश

शिमला: राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नाटक 'रावी पार' के मंचन पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. दरअसल, रिक्रिएशन आर्ट एंड कल्चरल क्लब हिमाचल प्रदेश सचिवालय, द लिटल ग्रुप क्लब और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं, दो दिवसीय इस कार्यक्रम से अर्जित आय आपदा राहत कोष में प्रदान की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नाटक के बेहतर प्रस्तुतिकरण के लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों की सराहना की.

दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य विकट वित्तीय चुनौतियों से जूझ रहा है, लेकिन राज्य सरकार नीतिगत परिवर्तन और नए कानूनों से इस स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि सरकार संसाधन जुटाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है और सभी के सहयोग से हिमाचल आगामी चार वर्षों में आत्मनिर्भर और दस वर्षों में देश का सबसे समृद्ध राज्य बनकर उभरेगा. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस समय राज्य बरसात में आई आपदा की त्रासदी के दौर से गुजर रहा है. महत्त्वपूर्ण सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए राज्य सरकार दिन-रात प्रयासरत है. किसानों और बागवानों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने और उनके वित्तीय नुकसान को कम करने के दृष्टिगत परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए अस्थाई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों की मदद करने के लिए संवदेनशील है. उन्होंने चंद्रताल में चलाए गए बचाव अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और मुुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी के नेतृत्व में यह असाधारण बचाव अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि 14000 फीट की ऊंचाई पर चन्द्रताल झील में माइनस चार डिग्री तापमान में फंसे 300 लोगोें को बचाने में इन दोनों के व्यक्तिगत प्रयास भी सराहनीय रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा और उन्नत प्रौद्योगिकी से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Disaster: सीएम सुक्खू की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक, बादल फटने की पूर्व सूचना देने के लिए सिस्टम तैयार करने के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.