ETV Bharat / state

स्टार्टअप योजना पर सियासत जारी, जयराम ठाकुर के आरोप पर सीएम सुक्खू का पलटवार, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात - CM Sukhu on Guru Parv

CM Sukhu On Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना पर सवाल खड़े करने को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा किसी को अनुदान देना भी स्टार्टअप का ही एक भाग है, ये उनका समझना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
जयराम ठाकुर के आरोप पर सीएम सुक्खू का पलटवार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 7:01 PM IST

जयराम ठाकुर के आरोप पर सीएम सुक्खू का पलटवार

शिमला: राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना को लेकर बीते दिनों पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर घालमेल करने के आरोप लगाए थे, जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है. जयराम ठाकुर को पता होना चाहिए कि किसी को अनुदान देना भी स्टार्टअप योजना में ही आता है.

वहीं, सीएम सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसका लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना है. इसको लेकर 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना शुरू की गई है, जिसमे ई-टैक्सी खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे आय की गारंटी सुनिश्चित होती है. उन्होंने कहा परिवहन विभाग को अब तक लगभग 70 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो सब्सिडी-आधारित स्टार्टअप पहल के सकारात्मक परिणाम उजागर करता है. उन्होंने कहा, दूसरे चरण में कृषि क्षेत्र के लिए एक योजना चलाई जाएगी. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी स्टार्टअप योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा.

  • गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर आज शिमला में गुरूद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा में शीश नवाया।गुरु नानक देव जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनकी शिक्षाओं का आज भी विशेष महत्व है और सभी लोगों को इन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।#gurunanakdevjipic.twitter.com/aGbOGbwFlz

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल सोमवार को गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के मौके पर सीएम सुक्खू राजधानी शिमला स्थित गुरुद्वारे में शीश नवाया. मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक यहां रुके थे. इस दौरान उनके साथ नरेश चौहान, विधायक हरीश जनारथा समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. गुरूद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी को गुरु नानक जी की दिखाई राह पर चलना चाहिए.

गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री ने नवाया शीश
गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री ने नवाया शीश

इसी दौरान मुख्यमंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए, जहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. सुक्खू ने कहा हर चीज का समय तय होता है. जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा, सबसे पहले जानकारी मीडिया को ही दी जाएगी. वहीं, 36 दिनों से प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ को लेकर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सुक्खू ने कहा प्रदर्शन और हड़ताल करना किसी समस्या का समाधान नहीं है. वह उनके मामले को समझ रहे हैं. वे चाहते हैं कि दृष्टिबाधित लोगों की समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जाए. बता दें कि शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ की हिमाचल शाखा बैकलॉग भर्ती को पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें: स्टार्टअप फंड के नाम घालमेल कर रही सरकार, आर्थिक मदद का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ है धोखा: जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर के आरोप पर सीएम सुक्खू का पलटवार

शिमला: राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना को लेकर बीते दिनों पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर घालमेल करने के आरोप लगाए थे, जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है. जयराम ठाकुर को पता होना चाहिए कि किसी को अनुदान देना भी स्टार्टअप योजना में ही आता है.

वहीं, सीएम सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसका लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना है. इसको लेकर 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना शुरू की गई है, जिसमे ई-टैक्सी खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे आय की गारंटी सुनिश्चित होती है. उन्होंने कहा परिवहन विभाग को अब तक लगभग 70 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो सब्सिडी-आधारित स्टार्टअप पहल के सकारात्मक परिणाम उजागर करता है. उन्होंने कहा, दूसरे चरण में कृषि क्षेत्र के लिए एक योजना चलाई जाएगी. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी स्टार्टअप योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा.

  • गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर आज शिमला में गुरूद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा में शीश नवाया।गुरु नानक देव जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनकी शिक्षाओं का आज भी विशेष महत्व है और सभी लोगों को इन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।#gurunanakdevjipic.twitter.com/aGbOGbwFlz

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल सोमवार को गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के मौके पर सीएम सुक्खू राजधानी शिमला स्थित गुरुद्वारे में शीश नवाया. मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक यहां रुके थे. इस दौरान उनके साथ नरेश चौहान, विधायक हरीश जनारथा समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. गुरूद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी को गुरु नानक जी की दिखाई राह पर चलना चाहिए.

गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री ने नवाया शीश
गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री ने नवाया शीश

इसी दौरान मुख्यमंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए, जहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. सुक्खू ने कहा हर चीज का समय तय होता है. जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा, सबसे पहले जानकारी मीडिया को ही दी जाएगी. वहीं, 36 दिनों से प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ को लेकर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सुक्खू ने कहा प्रदर्शन और हड़ताल करना किसी समस्या का समाधान नहीं है. वह उनके मामले को समझ रहे हैं. वे चाहते हैं कि दृष्टिबाधित लोगों की समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जाए. बता दें कि शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ की हिमाचल शाखा बैकलॉग भर्ती को पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें: स्टार्टअप फंड के नाम घालमेल कर रही सरकार, आर्थिक मदद का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ है धोखा: जयराम ठाकुर

Last Updated : Nov 27, 2023, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.