ETV Bharat / state

CM सुक्खू ने 2.50 करोड़ के चौली वैली ब्रिज का किया वर्चुअली लोकार्पण, मात्र डेढ़ माह में तैयार हुआ पुल - चौली वैली ब्रिज

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की खड़ामुख-होली सड़क पर चौली में नवनिर्मित वैली ब्रिज का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने यह लोकार्पण शिमला से वर्चुअल माध्यम से किया. पढ़ें पूरी खबर...

CM सुक्खू ने 2.50 करोड़ के चौली वैली ब्रिज का किया वर्चुअली लोकार्पण
CM सुक्खू ने 2.50 करोड़ के चौली वैली ब्रिज का किया वर्चुअली लोकार्पण
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 10:12 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की खड़ामुख-होली सड़क पर चौली में नवनिर्मित वैली ब्रिज का लोकार्पण किया. इस साल 3 फरवरी को यहां पुल ढह गया था. इसके बाद यहां पर 190 फुट लंबे नए वैली ब्रिज को लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से मात्र डेढ़ माह में निर्मित किया गया है.

इससे 10 ग्राम पंचायतों के करीब 15 हजार लोगों को लाभ होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग को इस पुल को रिकॉर्ड समयावधि में पूर्ण करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसमें विशेष रुचि दिखाते हुए पुल निर्माण को समयबद्ध पूरा करने में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया.

लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए सरकार कर रही काम- मुख्यमंत्री ने राज्य में बेहतर सड़क अधोसंरचना पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को सड़क संपर्क की बेहतर सुविधा देने की दिशा में काम कर रही है. जिससे लोगों को अपनी दैनिक गतिविधियों में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़कों के रखरखाव और विस्तारीकरण के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये की शिमला से मटौर और करीब 12 हजार करोड़ रुपये की पठानकोट से मंडी फोरलेन परियोजना पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति जताई है. इससे सुविधाजनक यात्रा के साथ ही लोगों के समय की भी बचत होगी. इस अवसर पर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी एवं संजय अवस्थी, विधायक मुख्यमंत्री के साथ शिमला में उपस्थित रहे जबकि पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी एवं उपायुक्त डीसी राणा, चंबा से इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े.

ये भी पढ़ें: होली मार्ग पर घंटों परेशान हुए लोग, उद्धाटन के लिए रोके थे यात्री, हंगामा भी हुआ

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की खड़ामुख-होली सड़क पर चौली में नवनिर्मित वैली ब्रिज का लोकार्पण किया. इस साल 3 फरवरी को यहां पुल ढह गया था. इसके बाद यहां पर 190 फुट लंबे नए वैली ब्रिज को लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से मात्र डेढ़ माह में निर्मित किया गया है.

इससे 10 ग्राम पंचायतों के करीब 15 हजार लोगों को लाभ होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग को इस पुल को रिकॉर्ड समयावधि में पूर्ण करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसमें विशेष रुचि दिखाते हुए पुल निर्माण को समयबद्ध पूरा करने में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया.

लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए सरकार कर रही काम- मुख्यमंत्री ने राज्य में बेहतर सड़क अधोसंरचना पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को सड़क संपर्क की बेहतर सुविधा देने की दिशा में काम कर रही है. जिससे लोगों को अपनी दैनिक गतिविधियों में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़कों के रखरखाव और विस्तारीकरण के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये की शिमला से मटौर और करीब 12 हजार करोड़ रुपये की पठानकोट से मंडी फोरलेन परियोजना पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति जताई है. इससे सुविधाजनक यात्रा के साथ ही लोगों के समय की भी बचत होगी. इस अवसर पर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी एवं संजय अवस्थी, विधायक मुख्यमंत्री के साथ शिमला में उपस्थित रहे जबकि पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी एवं उपायुक्त डीसी राणा, चंबा से इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े.

ये भी पढ़ें: होली मार्ग पर घंटों परेशान हुए लोग, उद्धाटन के लिए रोके थे यात्री, हंगामा भी हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.