ETV Bharat / state

CM Sukhu Invited Himachali Migrants: CM सुक्खू ने UAE में हिमाचली प्रवासी के साथ की वर्चुअल मीटिंग, प्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यूएई के हिमाचली प्रवासियों के साथ वर्चुअली संवाद किया. इस दौरान सीएम ने हिमाचली प्रवासियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए कहा. वहीं, इन प्रवासियों ने आपदा राहत कोष में 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया. पढ़िए पूरी खबर...(CM Sukhu virtual meeting with UAE Himachali migrants) (CM Sukhu Invited Himachali Migrants)

CM Sukhu invited Himachali Migrants
CM सुक्खू ने UAE में हिमाचली प्रवासी के साथ की वर्चुअल मीटिंग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 4:47 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे प्रवासी हिमाचल के लोगों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने उन्हें पर्यटन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, हरित हाइड्रोजन, खाद्य प्रसंस्करण और सौर ऊर्जा सहित विभिन्न हरित क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा राज्य की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उन्हें इन क्षेत्रों में निवेश के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

सीएम सुक्खू ने राज्य की समृद्ध संस्कृति के अग्रदूत के रूप में संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले हिमाचली समुदाय की सराहना की. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश उनका घर है और किसी प्रकार की कठिनाई की स्थिति में प्रदेश सरकार उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करेगी. पर्यटन विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में शुमार है. कांगड़ा जिला प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनकर उभरेगा. इस उद्देश्य के लिए क्षेत्र में बुनियादी अधोसंरचना के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है. कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार, जिले में हेलीपोर्ट की स्थापना और पर्यटकों की सुविधा के लिए सड़कों का सुधार किया जा रहा है.

  • आज वर्चुअल माध्यम से यूएई में प्रवासी हिमाचलियों से संवाद करते हुए उन्हें पर्यटन, हरित हाइड्रोजन, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और सौर ऊर्जा सहित विभिन्न हरित क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। प्रदेश में इन निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
    इस… pic.twitter.com/TmpjnCCypd

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुक्खू ने कहा हिमाचल सरकार अगले 4 सालों में हिमाचल को एक आत्मनिर्भर राज्य और अगले दशक के भीतर देश के सबसे समृद्ध राज्यों में शामिल करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं. सरकार युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने, ई-वाहनों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है.

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले हिमाचली समुदाय ने ‘टीम एक प्रयास’ के सहयोग से मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया. मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा यह अंशदान राज्य सरकार के आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों को गति प्रदान करेगा. हिमाचली समुदाय ने आपदा के दौरान युद्ध स्तर पर बचाव एवं पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों की भी सराहना की. साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से दुबई आने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: Central Team Reached Kangra: आपदा के बाद नुकसान का जायजा लेने फिर से पहुंची केंद्रीय टीम, आज कांगड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का करेगी दौरा

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे प्रवासी हिमाचल के लोगों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने उन्हें पर्यटन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, हरित हाइड्रोजन, खाद्य प्रसंस्करण और सौर ऊर्जा सहित विभिन्न हरित क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा राज्य की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उन्हें इन क्षेत्रों में निवेश के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

सीएम सुक्खू ने राज्य की समृद्ध संस्कृति के अग्रदूत के रूप में संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले हिमाचली समुदाय की सराहना की. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश उनका घर है और किसी प्रकार की कठिनाई की स्थिति में प्रदेश सरकार उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करेगी. पर्यटन विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में शुमार है. कांगड़ा जिला प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनकर उभरेगा. इस उद्देश्य के लिए क्षेत्र में बुनियादी अधोसंरचना के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है. कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार, जिले में हेलीपोर्ट की स्थापना और पर्यटकों की सुविधा के लिए सड़कों का सुधार किया जा रहा है.

  • आज वर्चुअल माध्यम से यूएई में प्रवासी हिमाचलियों से संवाद करते हुए उन्हें पर्यटन, हरित हाइड्रोजन, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और सौर ऊर्जा सहित विभिन्न हरित क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। प्रदेश में इन निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
    इस… pic.twitter.com/TmpjnCCypd

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुक्खू ने कहा हिमाचल सरकार अगले 4 सालों में हिमाचल को एक आत्मनिर्भर राज्य और अगले दशक के भीतर देश के सबसे समृद्ध राज्यों में शामिल करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं. सरकार युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने, ई-वाहनों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है.

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले हिमाचली समुदाय ने ‘टीम एक प्रयास’ के सहयोग से मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया. मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा यह अंशदान राज्य सरकार के आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों को गति प्रदान करेगा. हिमाचली समुदाय ने आपदा के दौरान युद्ध स्तर पर बचाव एवं पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों की भी सराहना की. साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से दुबई आने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: Central Team Reached Kangra: आपदा के बाद नुकसान का जायजा लेने फिर से पहुंची केंद्रीय टीम, आज कांगड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का करेगी दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.