ETV Bharat / state

ड्रग माफिया पर लगाम लगाने के लिए बनेगी स्पेशल टास्क फोर्स: CM सुक्खू - हिमाचल प्रदेश में नशे

हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने चिंता जताई है. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को मामलों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. पढ़ें पूरी खबर...

Sukhu govt can seize property of smugglers in HP.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:27 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के मामले काफी चिंताजनक है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बढ़ते मामलों को देखते हुए चिंता व्यक्त की है. इसी कड़ी में सीएम ने प्रदेश में नशे की समस्या से निपटने के लिए बीती देर शाम को पुलिस, गृह और विधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसकी अध्यक्षता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कानून में आवश्यक संशोधन कर दोषियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान करने की भी बात कही.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि युवा हमारा भविष्य है. इसी के दृष्टिगत प्रदेश में नशे की आपूर्ति शृंखला को तोड़ने व माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए स्पेशल कार्य बल (स्पेशल टास्क फोर्स) का भी गठन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि नशे की रोक और नशीले पदार्थों के कारोबार पर निगरानी करने के लिए प्रदेश में प्रिवेंशन ऑफ इलिसिट ट्रैफिक इन नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टान्सिज एक्ट के अंतर्गत एक सलाहकार बोर्ड का गठन किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि नशे के आदी लोगों की मदद करने के लिए और उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए हिमाचल में एक आधुनिक नशामुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाएगा. नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन केंद्रों को कुशल सहायक कर्मचारियों के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशे को समाज से जड़ से खत्म करना एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने और खुफिया सूचनाओं को साझा करने के लिए केंद्र की सरकार के सहयोग से एक प्रभावी तंत्र विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. सीएम ने नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा. सीमावर्ती क्षेत्रों में इस समस्या से निपटने के लिए पड़ोसी प्रदेशों के साथ समन्वय स्थापित करना होगा. उन्होंने अधिकारियों को इस बुराई पर रोक लगाने और युवा पीढ़ी को ड्रग माफिया से बचाने के लिए उचित उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: CM सुखविंदर सिंह के लिए सतपाल सत्ती के बोल, जो वीरभद्र से नहीं हारे, आपसे कैसे हार जाते

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के मामले काफी चिंताजनक है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बढ़ते मामलों को देखते हुए चिंता व्यक्त की है. इसी कड़ी में सीएम ने प्रदेश में नशे की समस्या से निपटने के लिए बीती देर शाम को पुलिस, गृह और विधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसकी अध्यक्षता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कानून में आवश्यक संशोधन कर दोषियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान करने की भी बात कही.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि युवा हमारा भविष्य है. इसी के दृष्टिगत प्रदेश में नशे की आपूर्ति शृंखला को तोड़ने व माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए स्पेशल कार्य बल (स्पेशल टास्क फोर्स) का भी गठन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि नशे की रोक और नशीले पदार्थों के कारोबार पर निगरानी करने के लिए प्रदेश में प्रिवेंशन ऑफ इलिसिट ट्रैफिक इन नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टान्सिज एक्ट के अंतर्गत एक सलाहकार बोर्ड का गठन किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि नशे के आदी लोगों की मदद करने के लिए और उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए हिमाचल में एक आधुनिक नशामुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाएगा. नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन केंद्रों को कुशल सहायक कर्मचारियों के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशे को समाज से जड़ से खत्म करना एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने और खुफिया सूचनाओं को साझा करने के लिए केंद्र की सरकार के सहयोग से एक प्रभावी तंत्र विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. सीएम ने नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा. सीमावर्ती क्षेत्रों में इस समस्या से निपटने के लिए पड़ोसी प्रदेशों के साथ समन्वय स्थापित करना होगा. उन्होंने अधिकारियों को इस बुराई पर रोक लगाने और युवा पीढ़ी को ड्रग माफिया से बचाने के लिए उचित उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: CM सुखविंदर सिंह के लिए सतपाल सत्ती के बोल, जो वीरभद्र से नहीं हारे, आपसे कैसे हार जाते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.