ETV Bharat / state

स्वर्ण जयंती समारोह में नहीं आएंगे अमित शाह, CM बोले- जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर होंगे शामिल - केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के रिज मैदान का दौरा किया. उन्होंने पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

cm jairam ridge ground visit
cm jairam ridge ground visit
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:11 PM IST

शिमला: स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अवसर पर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिमला नहीं आएंगे. निजी व्यवस्थाओं के चलते उनका शिमला आने का कार्यक्रम रद्द हो चुका है. इस अवसर पर अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर समेत हिमाचल से सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे.

वीडियो

सीएम ने रिज मैदान का दौरा किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला के रिज का दौरा कर सोमवार को आयोजित होने वाले पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने इस समारोह को सफल और यादगार बनाने के लिए अधिकारियों को व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह के दौरान आम जनता और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो.

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा किया. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्रदर्शनी को रोचक और आकर्षक बनाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि लोगों को राज्य की 50 वर्ष की स्वर्णिम विकास यात्रा की झलक मिल सके. कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 50 साल पहले हिमाचल की छवि को लेकर प्रदेश सरकार की लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. वहीं, मंच से मुख्य अतिथि की ओर से डाक टिकट के साथ पुस्तक विमोचन कॉफी कॉपी बुक का भी विमोचन किया जाएगा.

cm jairam ridge ground visit
सीएम ने रिज मैदान का दौरा किया

सरकार साल भर 51 कार्यक्रमों का करेगी आयोजन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी भी उन्हें इस कार्यक्रम में लाने का प्रयास किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उनके आने का कार्यक्रम प्रदेश सरकार के पास पहुंच चुका है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी. पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार 51 कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष भर करती रहेगी. हिमाचल के लोगों को समर्पित रहेगा. यह साल और जिन लोगों ने हिमाचल को संजोने में अपना योगदान प्रदान किया और वह अभी भी जीवित हैं, उन्हें प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी. वर्ष भर समाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले लोगों भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

शिमला: स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अवसर पर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिमला नहीं आएंगे. निजी व्यवस्थाओं के चलते उनका शिमला आने का कार्यक्रम रद्द हो चुका है. इस अवसर पर अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर समेत हिमाचल से सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे.

वीडियो

सीएम ने रिज मैदान का दौरा किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला के रिज का दौरा कर सोमवार को आयोजित होने वाले पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने इस समारोह को सफल और यादगार बनाने के लिए अधिकारियों को व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह के दौरान आम जनता और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो.

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा किया. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्रदर्शनी को रोचक और आकर्षक बनाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि लोगों को राज्य की 50 वर्ष की स्वर्णिम विकास यात्रा की झलक मिल सके. कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 50 साल पहले हिमाचल की छवि को लेकर प्रदेश सरकार की लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. वहीं, मंच से मुख्य अतिथि की ओर से डाक टिकट के साथ पुस्तक विमोचन कॉफी कॉपी बुक का भी विमोचन किया जाएगा.

cm jairam ridge ground visit
सीएम ने रिज मैदान का दौरा किया

सरकार साल भर 51 कार्यक्रमों का करेगी आयोजन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी भी उन्हें इस कार्यक्रम में लाने का प्रयास किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उनके आने का कार्यक्रम प्रदेश सरकार के पास पहुंच चुका है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी. पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार 51 कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष भर करती रहेगी. हिमाचल के लोगों को समर्पित रहेगा. यह साल और जिन लोगों ने हिमाचल को संजोने में अपना योगदान प्रदान किया और वह अभी भी जीवित हैं, उन्हें प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी. वर्ष भर समाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले लोगों भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.