शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार को महज दो दिन बचे हैं. 10 नवंबर को शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा. उससे पहले बीजेपी ने हिमाचल में चुनावी प्रचार के लिए केंद्र से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतार दिया है. मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिमला शहरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. साथ ही क्षेत्र में सड़कों पर उतरकर जनसंपर्क भी किया. (himachal assembly election 2022) (BJP candidate Sanjay Sood)
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिमला शहर में पानी की समस्या को दूर करने का काम जयराम सरकार ने किया है. पीएम मोदी और जयराम ठाकुर की सरकार में हिमाचल में लगातार विकास के काम हुए हैं. हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदलने से विकासकार्यों पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में हिमाचल के लोग किसी भी कीमत पर गलती नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चाहिए. अगर डबल इंजन नहीं होगा तो प्रदेश में न ही फोर लेन रोड होगा और न ही लोगों के घरों में बिजली पहुंचेगी. शिक्षा और चिकित्सा की सुविधा भी लोगों को नहीं मिल पाएगी. सीएम धामी ने कहा कि अगर विकास को पंख लगाना है तो हिमाचल में रिवाज बदलना होगा.
संजय सूद के समर्थन में जनसंपर्क: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिमला शहरी में संजय सूद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए बेहतर काम किए हैं. बर्फबारी में खुद को बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने सैनिकों को अच्छे जूते और जैकेट देने का काम किया है. उससे पहले की सरकार सैनिकों के लिए कोई ध्यान नहीं किया. फाइलें सिर्फ धूल फांकती रहीं. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार से पहले की सरकारों में सेना को दुश्मन की गोली का जवाब देने के लिए महीनों तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब मोदी सरकार में सैनिकों को जवाब नहीं मांगना पड़ता है. दुश्मनों प कार्रवाई तुरंत होती है.
पढ़ें- HP Election 2022: हिमाचल को रोपवे और टनल की सौगात, सुधरेगी कनेक्टिविटी
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है, नए भारत का निर्माण हो रहा है. उन्होंने गलवान घाटी के हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों का मुहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना विश्व की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है.
कांग्रेस सरकार पर हमला: उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सेना का इतिहास शौर्य और पराक्रम का रहा है लेकिन नेतृत्व अगर राष्ट्रवादी ना हो तो, नेतृत्व के अंदर अगर दूरदर्शी सोच ना हो तो मन में हमेशा संदेह रहता है कि हमारी सेना चीनी सैनिकों और आतंकवादियों से मुकाबला कर पाएगी कि नहीं लेकिन पीएम ने सियाचिन पहुंचकर देश के लोगों का संदेह मिटाने का काम किया है.