शिमला: बिलासपुर के स्वारघाट में क्वारंटाइन सेंटर में ठहराए गए युवक की मौत पर प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की मामले की जांच एडीएम लॉ एंड ऑर्डर बिलासपुर करेंगे. मामले की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला?
बिलासपुर के स्वारघाट में रेड जोन से आए एक युवक को क्वारंटाइन किया गया था. इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर के बाथरूम में अचानक गिरने से वह घायल हो गया था. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के 108 एबुंलेंस कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगे हैं.
एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से पीपीई किट पहने होने के बावजूद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया था. यहां उन्होंने करीब 2 घंटे का समय बर्बाद किया था. हालांकि बाद में उसे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया, लेकिन यहां उसकी मौत हो गई.