शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे प्रदेश सचिवालय में होगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि बैठक में आने वाले बजट सत्र की तारीख तय करने पर चर्चा हो सकती है. बैठक में सिंगल विंडो प्रस्ताव को पारित किया जा सकता है.
कैबिनेट बैठक में पिछली बैठकों में हुए फैसलों के रिवेन्यू भी किया जा सकता है. इसके अलावा सरकार ने सभी सरकारी विभागों से खाली पड़े पदों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. स्वास्थ्य, शिक्षा. लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग में खाली पड़े पदों को भरने का फैसला लिया जा सकता है. विभिन्न विभागों में बड़ी योजनाएं लंबित हैं. उनसे रिपोर्ट तलब की गई है.
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन और जनमंच को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से खाली होने वाले पदों के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.
बता दें कि हिमाचल में पहली बार शिक्षकों की सेवानिवृत्ति होने से पूर्व ही स्कूलों में पद भरने की प्रक्रिया को शिक्षा विभाग शुरू कर देगा. साल 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले 850 शिक्षकों और गैर शिक्षकों का आंकड़ा जुटा लिया गया है.
आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा. सरकार से मंजूरी मिलते ही शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा. इसके अलावा कई विभागों में खाली पदों को भरने का फैसला भी बैठक में लिया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि 17 जनवरी से प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम शुरू होगा. उसमें सभी व्यस्त रहेंगे. उसके बाद सीएम जयराम ठाकुर को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी प्रचार-प्रसार करने जाना है. इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी व्यस्त रहेंगे .इसलिए बैठक आज 11 बजे होगी जिसमें कई अहम प्रस्तावों को पारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राजीव बिंदल आज दे सकते हैं इस्तीफा, नए प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे!