शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस बार खुद विधानसभा क्षेत्र सराज में 16 फरवरी को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
इसके अलावा पूरे प्रदेश के आठ जिलों में जनमंच कार्यक्रम 12 फरवरी को आयोजित होगा. जनमंच कार्यक्रम के लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
ऊना के हरोली में मंत्री महेंद्र सिंह, सोलन के नालागढ़ में सरवीण चौधरी, कुल्लू में रामलाल मारकंडा, सिरमौर के शिलाई में विपिन परमार, बिलासपुर के घुमारवीं में वीरेंद्र कंवर, चंबा के डलहौजी में विक्रम सिंह, शिमला के रामपुर में गोविंद ठाकुर और हमीरपुर के बड़सर में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा जनमंच में मौजूद रहेंगे.
इस दौरान सभी मंत्री जनसमस्याएं सुनकर उनका मौके पर निपटारा करेंगे. 19 फरवरी को कांगड़ा के देहरा में में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज लोगों की समस्याएं सुनेंगे. जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी के कारण जनमंच कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: गग्गल हवाई अड्डे रे विस्तारीकरण लेइ जमीन री निशानदेही रा काम पूरा, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां