शिमला: 8 मार्च को दुनियाभर में महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. दुनिया भर में आधी आबादी की हर क्षेत्र में भूमिक को लेकर सराहा जा रहा है. दुनियाभर में महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
सीएम ने दी शुभकामनाएं
महिला दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशभर की आधी आबादी को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. नारी शक्ति अपने अदम्य साहस और मेहनत से विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं.
सीएम ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. ये सरकार के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है. हमारी सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. मेरा सभी से आग्रह है कि परिवार और समाज में ऐसा वातावरण बनाएं जिसमें महिलाओं के प्रति आदर और सम्मान बढ़े. और महिलाएं समाज में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.
महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम
महिला दिवस के मौके पर प्रदेशभर में की कार्यक्रमों का आयोजन होगा. राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महिला पुलिसकर्मी अपने शौर्य और साहस की मिसाल पेश करेंगी. रिज मैदान पर परेड के साथ महिला पुलिसकर्मी कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाएंगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे.
दरअसल हिमाचल सरकार इस वर्ष को प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रही है. जिसमें हर विभाग को प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका और अब तक के सफर के बारे में बताना है. इसी कड़ी में हिमाचल पुलिस भी महिला दिवस के मौके पर खाकी में महिला नाम से कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.
पढ़ें: महिला दिवस विशेष: हिमाचल महिला पुलिस को सलाम, नारी शक्ति को बॉलीवुड की शुभकामनाएं
पढ़ें: रविवार को प्रदेश में कोरोना के 59 नए केस किए गए रिपोर्ट, फिर 600 के पार हुए सक्रिय मामले