ETV Bharat / state

कोविड-19: सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन और सिरमौर के पंचायत प्रधानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की बातचीत - Panchayat heads of Solan

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन और सिरमौर जिलों की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए कहा कि पंचायत प्रधान कोरोना वायरस के चलते अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि प्रधानों को गरीब और प्रवासी मजदूरों को भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए.

CM Jairam Thakur
सोलन व सिरमौर के पंचायत प्रधानों से सीएम ने बातचीत की.
author img

By

Published : May 16, 2020, 6:55 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 पर जारी जागरूकता अभियान में पंचायत प्रधानों की अहम भूमिका है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोलन और सिरमौर जिलों की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों से बातचीत करते हुए कही. जयराम ठाकुर ने कहा कि वे कोविड-19 के दृष्टिगत अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि यह भी सुनिश्चित करें कि देश के विभिन्न भागों से वापिस आए लोग होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन न करें.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधान लोकतंत्रीय व्यवस्था के धरातल पर स्थित संस्थानों के मुखिया के तौर पर, लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबमें महत्वपूर्ण अंग हैं. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास और सामाजिक मुद्दों में उनकी सक्रिय भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है. प्रधानों को गरीब और प्रवासी मजदूरों को भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए. पंचायत प्रधानों को लोगों को फेस कवर और मास्क प्रदान करना भी सुनिश्चित करना चाहिए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में देश के विभिन्न भागों से लगभग 1.15 लाख लोग वापिस आए हैं और प्रदेश में वापिस आने के लिए 60 हजार और लोगों ने पंजीकरण करवाया है. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों से भारी संख्या में लोगों के वापिस आने के कारण कोविड-19 मरीजों की संख्या में भी बढ़ौतरी हुई है. उन्होंने कहा कि 1 मई को केवल एक सक्रिय मरीज था, जो अब बढ़ कर 34 हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वायरस से उत्पन्न स्थिति से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश के लोगों के सहयोग से जल्द ही हिमाचल प्रदेश देश का कोरोना मुक्त प्रदेश बन जाएगा.

सीएम के समक्ष प्रधानों ने रखे विचार

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए सभी के संयुक्त प्रयासों का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान लोगों को होम क्वारंटाइन के महत्व के बारे जागरूक करें. उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं करता है. ऐसा मामला जिला प्रशासन के ध्यान में लाया जाए, जिससे उस व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जा सके. जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल, जिला परिषद सिरमौर के सदस्य विनय गुप्ता, सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत सतौन के प्रधान रजनीश चैहान व सोलन जिला की ग्राम पंचायत रड़याली की प्रधान इन्दु वैद्य ने इस अवसर पर अपने विचार भी रखे.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: कोरोना संकट के बीच गुजरात में हिमाचल का 'मसीहा' कर रहा प्रदेश का नाम रोशन

शिमला: प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 पर जारी जागरूकता अभियान में पंचायत प्रधानों की अहम भूमिका है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोलन और सिरमौर जिलों की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों से बातचीत करते हुए कही. जयराम ठाकुर ने कहा कि वे कोविड-19 के दृष्टिगत अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि यह भी सुनिश्चित करें कि देश के विभिन्न भागों से वापिस आए लोग होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन न करें.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधान लोकतंत्रीय व्यवस्था के धरातल पर स्थित संस्थानों के मुखिया के तौर पर, लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबमें महत्वपूर्ण अंग हैं. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास और सामाजिक मुद्दों में उनकी सक्रिय भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है. प्रधानों को गरीब और प्रवासी मजदूरों को भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए. पंचायत प्रधानों को लोगों को फेस कवर और मास्क प्रदान करना भी सुनिश्चित करना चाहिए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में देश के विभिन्न भागों से लगभग 1.15 लाख लोग वापिस आए हैं और प्रदेश में वापिस आने के लिए 60 हजार और लोगों ने पंजीकरण करवाया है. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों से भारी संख्या में लोगों के वापिस आने के कारण कोविड-19 मरीजों की संख्या में भी बढ़ौतरी हुई है. उन्होंने कहा कि 1 मई को केवल एक सक्रिय मरीज था, जो अब बढ़ कर 34 हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वायरस से उत्पन्न स्थिति से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश के लोगों के सहयोग से जल्द ही हिमाचल प्रदेश देश का कोरोना मुक्त प्रदेश बन जाएगा.

सीएम के समक्ष प्रधानों ने रखे विचार

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए सभी के संयुक्त प्रयासों का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान लोगों को होम क्वारंटाइन के महत्व के बारे जागरूक करें. उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं करता है. ऐसा मामला जिला प्रशासन के ध्यान में लाया जाए, जिससे उस व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जा सके. जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल, जिला परिषद सिरमौर के सदस्य विनय गुप्ता, सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत सतौन के प्रधान रजनीश चैहान व सोलन जिला की ग्राम पंचायत रड़याली की प्रधान इन्दु वैद्य ने इस अवसर पर अपने विचार भी रखे.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: कोरोना संकट के बीच गुजरात में हिमाचल का 'मसीहा' कर रहा प्रदेश का नाम रोशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.