ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे पर CM जयराम का बयान, बोले: ये पार्टी का निर्णय - त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे पर CM जयराम ठाकुर

त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे पर हिमचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लिया है, वह सही है और पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है.

cm jairam thakur statement on trivender singh rawat resignation
त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे पर CM जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:12 PM IST

शिमलाः त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. अनुमान है कि बुधवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर का टिप्पणी करने से इनकार

त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे पर हिमचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह संगठन का निर्णय है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मसले पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लिया है, वह सही है. पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमचल प्रदेश

पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफे पर बोले राठौर

इस्तीफे पर छलका त्रिवेंद्र का दर्द

वहीं, इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली से पूछिए उनसे क्यों इस्तीफा लिया गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से पार्टी में काम कर रहा हूं. आरएसएस के स्वयंसेवक के नाते, बीजेपी संगठन मंत्री के नाते. चार वर्षों से पार्टी ने सीएम के रूप में सेवा करने का मौका दिया.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य रहा है. मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर मेरी पार्टी ने मुझे दिया. इस्तीफा देने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सामूहिक निर्णय होता है. इसके जवाब के लिए आपको दिल्ली जाना होगा.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी में जो भी फैसले होते हैं, वह सामूहिक निर्णय से होते हैं. कल पार्टी मुख्यालय पर 10 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है. सभी विधायक तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

ये भी पढे़ंः- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?

शिमलाः त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. अनुमान है कि बुधवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर का टिप्पणी करने से इनकार

त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे पर हिमचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह संगठन का निर्णय है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मसले पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लिया है, वह सही है. पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमचल प्रदेश

पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफे पर बोले राठौर

इस्तीफे पर छलका त्रिवेंद्र का दर्द

वहीं, इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली से पूछिए उनसे क्यों इस्तीफा लिया गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से पार्टी में काम कर रहा हूं. आरएसएस के स्वयंसेवक के नाते, बीजेपी संगठन मंत्री के नाते. चार वर्षों से पार्टी ने सीएम के रूप में सेवा करने का मौका दिया.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य रहा है. मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर मेरी पार्टी ने मुझे दिया. इस्तीफा देने के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सामूहिक निर्णय होता है. इसके जवाब के लिए आपको दिल्ली जाना होगा.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी में जो भी फैसले होते हैं, वह सामूहिक निर्णय से होते हैं. कल पार्टी मुख्यालय पर 10 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है. सभी विधायक तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

ये भी पढे़ंः- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.