ETV Bharat / state

अर्थव्यवस्था बहाली के लिए सरकार कर रही हर संभव प्रयासः CM जयराम

बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने सीआईआई के ‘एचपी इकोनाॅमिक समिट-गेटिंग द ग्रोथ बैक’ पर आयोजित एक वेबीनार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा अर्थव्यवस्था बहाली के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

Global Investors Meet
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:22 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीआईआई के ‘एचपी इकोनाॅमिक समिट-गेटिंग द ग्रोथ बैक’ पर आयोजित एक वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति के तहत औद्योगीकरण को बढ़ावा देने, इसे और अधिक प्रभावशाली और उद्योग अनुकूल बनाने के लिए आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपरान्त इन क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति, फिल्म नीति, सूचना प्रौद्योगिकी नीति, आयुष नीति, सस्ती आवास नीति जैसी विभिन्न नीतियों को तैयार किया गया. हिमाचल प्रदेश को देश का औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है. उन्होंने कहा कि आवास, बिजली उत्पादन, सीए स्टोर, साॅफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्कों और इस तरह के पर्यटन, बुनियादी और औद्योगिक बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में निजी क्षेत्र की भागीदारी लाभदायक हो सकती है.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी ने विश्व अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. इससे ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की सफलता के उपरान्त राज्य सरकार के निर्धारित लक्ष्य भी प्रभावित हुए . अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, फिर भी सरकार इसेपु नर्जीवित करने और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में निर्धारित निवेश लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था प्रभावित

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन और मजदूरों के राज्य से बाहर चले जाने के कारण राज्य में उद्योग क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ. राज्य में लगभग 3636 कोरोना मामलों में से 800 मामले राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों से सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कों के फोरलेन पर काम में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बद्दी, बरोेटीवाला, नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से मामला उठाया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पानी की समस्या हल करने के लिए जल संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए चेकडैम का निर्माण किया जाएग. उन्होंने कहा कि प्रदेश सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम औद्योगिक क्षेत्रों में केन्द्र सरकार के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि केंद्र सरकार की ओर से स्थापित किए जाने वाले तीन बल्क ड्रग्स पार्क में से निश्चित रूप से एक बल्क ड्रग पार्क हिमाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा.

उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस महामारी से निपटने में राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए उद्योग क्षेत्र का धन्यवाद दिया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग राम सुभाग सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया. सरकार सुनिश्चित कर रही है कि कोविड महामारी के कारण अर्थव्यवस्था की गतिविधियों को नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए 2800 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर चायल के गोल्डन सूरजमुखी फूलों से सजेगा PM मोदी का मंच

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीआईआई के ‘एचपी इकोनाॅमिक समिट-गेटिंग द ग्रोथ बैक’ पर आयोजित एक वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति के तहत औद्योगीकरण को बढ़ावा देने, इसे और अधिक प्रभावशाली और उद्योग अनुकूल बनाने के लिए आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपरान्त इन क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति, फिल्म नीति, सूचना प्रौद्योगिकी नीति, आयुष नीति, सस्ती आवास नीति जैसी विभिन्न नीतियों को तैयार किया गया. हिमाचल प्रदेश को देश का औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है. उन्होंने कहा कि आवास, बिजली उत्पादन, सीए स्टोर, साॅफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्कों और इस तरह के पर्यटन, बुनियादी और औद्योगिक बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में निजी क्षेत्र की भागीदारी लाभदायक हो सकती है.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी ने विश्व अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. इससे ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की सफलता के उपरान्त राज्य सरकार के निर्धारित लक्ष्य भी प्रभावित हुए . अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, फिर भी सरकार इसेपु नर्जीवित करने और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में निर्धारित निवेश लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था प्रभावित

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन और मजदूरों के राज्य से बाहर चले जाने के कारण राज्य में उद्योग क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ. राज्य में लगभग 3636 कोरोना मामलों में से 800 मामले राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों से सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कों के फोरलेन पर काम में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बद्दी, बरोेटीवाला, नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से मामला उठाया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पानी की समस्या हल करने के लिए जल संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए चेकडैम का निर्माण किया जाएग. उन्होंने कहा कि प्रदेश सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम औद्योगिक क्षेत्रों में केन्द्र सरकार के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि केंद्र सरकार की ओर से स्थापित किए जाने वाले तीन बल्क ड्रग्स पार्क में से निश्चित रूप से एक बल्क ड्रग पार्क हिमाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा.

उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस महामारी से निपटने में राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए उद्योग क्षेत्र का धन्यवाद दिया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग राम सुभाग सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया. सरकार सुनिश्चित कर रही है कि कोविड महामारी के कारण अर्थव्यवस्था की गतिविधियों को नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए 2800 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर चायल के गोल्डन सूरजमुखी फूलों से सजेगा PM मोदी का मंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.