शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आपातकाल स्वतंत्र भारत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिन लोगों ने आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाई और कड़ा संघर्ष किया उन्हें हमेशा याद रखा जाना चाहिए. यह बात रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपातकाल के दौरान जेल गए व्यक्तियों की ओर से दिए गए योगदान को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार के लोकतंत्र प्रहरी सम्मान समारोह में कही.
आपातकाल के समय को कभी नहीं भूलना चाहिए
सीएम ने कहा कि आम तौर पर लोग कठिन समय को भूल जाते हैं, लेकिन आपातकाल के समय को कभी नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि इस दौर से बहुत कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा कि आपातकाल हमारे इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और युवाओं और भावी पीढ़ी को इससे परिचित होना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों को आपातकाल के दौरान जेलों में बंद किया गया था. उन्हें सम्मानित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में लोकतंत्र प्रहरी सम्मान योजना शुरू करने का निर्णय लिया है.
हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी बिल-2021 किया पास
सीएम ने कहा कि 20 मार्च को राज्य सरकार ने हिमाचल विधानसभा में हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी बिल-2021 पास किया है. उन्होंने कहा कि इससे अब आपातकाल के दौरान राज्य के जो लोग जेल में गए थे उन्हें सम्मान राशि मिल सकेगी.
उन्होंने कहा कि 25 जून, 1975 की आधी रात को आपातकाल लगाया गया था जो 21 मार्च, 1977 तक 21 माह तक रहा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपना-अपना कार्य कर रहा था और हालात सामान्य थे. कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में थी और आपातकाल लगाने की कोई आवश्यकता नहीं थी. उन्होंने कहा किसी ने भी इसके बारे में सोचा नहीं था.
कोई नहीं उठा सकता था सरकार के खिलाफ आवाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्दिरा गांधी ने रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और भारी अन्तर से जीती जिसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इन्दिरा गांधी को चुनावी भ्रष्टाचार का दोषी पाया और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के चुनावी निर्णय को खारिज कर दिया और 6 साल के लिए निर्वाचित पद पर रहने की रोक लगा दी.
उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी सत्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं इसलिए आपातकाल लगाया गया था. जय राम ठाकुर ने कहा कि आपातकाल के दौरान सरकार ने आम लोगों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित कर दिया था और कोई भी व्यक्ति सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता था. बहुत से निर्दोष लोगों को बिना किसी कारण के जेल में डाल दिया गया.
समाचार पत्रों और मीडिया माध्यमों पर लगा दी था सेंसरशिप
सीएम ने कहा कि समाचार पत्रों और अन्य मीडिया माध्यमों पर सेंसरशिप लगा दी गई थी. उन्होंने कहा कि इस घटना को 45 वर्ष बीत गए हैं. इस वर्ष 25 जनवरी को राज्य ने भी अपने पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में 51 कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को हिमाचल प्रदेश की पिछले 50 वर्षों की विकास यात्रा के बारे में जागरूक करना है. लोकतंत्र प्रहरी समिति के अध्यक्ष एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि आपातकाल का समय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला अध्याय है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल इमारत की बदलेंगी खिड़कियां, खर्च होंगे 1.43 करोड़