शिमला: जिला किन्नौर में नेशनल हाईवे-पांच (National Highway-5) पर हुए भारी लैंडस्लाइड (Heavy Landslide) पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने बयान दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राहत और बचाव कार्य (relief and rescue operation) शुरू कर दिया है. वहीं, एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) घटना स्थल पर पहुंच गई है.
मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि कई लोगों के हादसे में फंसे होने की सूचना है. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. ड्राइवर और कंडक्टर को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी घटना स्थल पर पत्थर गिर रहे हैं. जिसके कारण वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से चॉपर की बात भी की जा रही है ताकि समय पर चॉपर वहां पहुंच सके और रेस्क्यू चलाया जा सके.
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. आर्मी जनरल ने फोन पर कहा कि हमने भी रेस्क्यू आपरेशन की तैयारी शुरू कर दी है.
-
हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से हुए हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp जी व DG ITBP से बात की है।@ITBP_official की टीमें राहत व बचाव कार्य में पूरी तत्परता से लगी हैं। लोगों की जान बचाना व घायलों को शीघ्र उपचार देना ITBP व स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से हुए हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp जी व DG ITBP से बात की है।@ITBP_official की टीमें राहत व बचाव कार्य में पूरी तत्परता से लगी हैं। लोगों की जान बचाना व घायलों को शीघ्र उपचार देना ITBP व स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 11, 2021हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से हुए हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp जी व DG ITBP से बात की है।@ITBP_official की टीमें राहत व बचाव कार्य में पूरी तत्परता से लगी हैं। लोगों की जान बचाना व घायलों को शीघ्र उपचार देना ITBP व स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 11, 2021
बता दें कि आज प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर इलाके में भारी भूस्खलन हुआ. नेशनल हाईवे-पांच पर हुई घटना में एचआरटीसी की बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए हैं. भूस्खलन की ये घटना निगलसुरी (nigalsuri) के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस हरिद्वार से किन्नौर के मुरंग जा रही थी.
किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सिद्दीकी ने फोन पर बताया कि इस भूस्खलन (Landslide) के मलबे के नीचे कई वाहन दब गए हैं. सेना और एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए बुला लिया गया है. पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी जारी है और इस वजह से बचाव अभियान शुरू करने में मुश्किलें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण लोगों के हताहत होने को लेकर अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है. मलबे की वजह से हाईवे पर यातायात ठप हो गया है और हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियां की लंबी कतारें लग गई हैं.
ये भी पढे़ं- किन्नौर के निगुलसारी में भारी लैंडस्लाइड, हादसे में कई वाहनों के दबने की सूचना