शिमलाः हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों को याद किया. उन्होंने हिमाचल के विकास के लिए सभी के योगदान को जमकर सराहा. मुख्यमंत्री ने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार सहित अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम मंच से लिए. जयराम ठाकुर ने सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की भी खूब तारीफ की.
50 साल बेमिसाल
मुख्यमंत्री ने हिमाचल के पचास साल के सफर को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य ने तरक्की के कई आयाम छुए हैं. मुख्यमंत्री ने पार्टी के पितृ पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के हिमाचल प्रेम को श्रद्धा से याद किया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की योजनाओं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यों को भी याद किया.
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के नेता के तौर पर पहचान बना चुके हैं. मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा के हिमाचल के प्रति किए गए कार्यों का ब्यौरा भी दिया. आयुष्मान योजना, एम्स बिलासपुर, पीजीआई सैटेलाइट सैंटर को उन्होंने नड्डा की देन बताया.
651 रुपए से बढ़कर 1.95 लाख रुपए हुई प्रति व्यक्ति आय
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने बेशक विकास की नई इबारत लिखी है, लेकिन अभी-भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. पचास साल पहले प्रति व्यक्ति आय 651 रुपए थी, जो अब 1.95 लाख रुपए सालाना से अधिक हो गई है. उन्होंने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकार का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने जनमंच जैसी तमाम योजनाओं का भी ब्यौरा दिया.
प्रदेश के लिए वरदान हिम केयर योजना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिम केयर योजना को प्रदेश के लिए वरदान बताया. गंभीर रोगियों के लिए सहारा योजना सचमुच सहारा बनी हैं. बुजुर्गों के लिए पेंशन की आयु सीमा घटाने को उन्होंने समाज कल्याण का नया युग बताया. सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार की अन्य योजनाओं का भी वर्णन किया. जयराम ठाकुर ने पर्यटन के क्षेत्र में नई योजनाओं को लाने का भरोसा दिया.
अटल टनल पर भी बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने अटल टनल के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने एयर कनेक्टिविटी की जरूरत पर जोर दिया, ताकि विश्व का पर्यटक हिमाचल आसानी से आ सके. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल ने पचास साल का जो ये सफर तय किया है, उसमें सभी ने अपना योगदान दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना संकट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सहयोग से हिमाचल में किए गए कार्यों का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना का संकट काफी हद तक टल गया है.
हिमाचल के सपूतों की स्मृति स्थाई बनाएगी सरकार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण जयंती आयोजन के अवसर पर सरकार अब तक के सफर में शामिल रहे सपूतों की स्मृतियों को स्थाई बनाएगी. स्वर्ण जयंती रथ यात्रा का कार्यक्रम होगा. नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू करवाने के लिए कई कार्यक्रम होंगे. प्रदेश के विकास में जिन भी लोगों ने योगदान दिया है, उनका जिक्र किया जाएगा.
कवि-लेखकों, शिक्षाविदों, सैनिकों, प्राध्यापकों, नेताओं को नई पीढ़ी के सामने लाया जाएगा. पचास साल पहले का हिमाचल और अब के हिमाचल के बीच तुलनात्मक अध्ययन के कार्यक्रम होंगे. हिमाचल के जिन सपूतों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन पर कार्यक्रम तैयार होंगे. साथ ही हिमाचल के आगामी पचास सालों की संभावित यात्रा का खाका भी खींचा जाएगा. इसमें सभी विद्वानों का योगदान लिया जाएगा. यह कार्यक्रम साल भर चलेंगे.
ये भी पढ़ेंः डॉ. परमार के बिना अधूरी है हिमाचल के निर्माण से लेकर विकास की हर कहानी