ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: शिमला कांगड़ा और मंडी पठानकोट फोरलेन पर नितिन गडकरी से चर्चा करेंगे सीएम जयराम - himachal pradesh news

केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 जून से कुल्लू के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनाली से प्रदेश के कई नेशनल हाईवे सहित अन्य प्रोजेक्टों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अटल टनल का निरीक्षण करने भी जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि नितिन गडकरी के साथ प्रदेश के लंबित पड़े प्रोजेक्टों के बारे में भी चर्चा होगी.

CM Jairam Thakur, सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 8:55 AM IST

शिमला: केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 जून से कुल्लू के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रदेश में एनएच (National Highway) की स्थिति पर समीक्षा बैठक की जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनाली से प्रदेश के कई नेशनल हाईवे सहित अन्य प्रोजेक्टों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अटल टनल (Atal Tunnel) का निरीक्षण करने भी जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नितिन गडकरी के साथ प्रदेश के लंबित पड़े प्रोजेक्टों के बारे में भी चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का सीआरएफ के तहत प्रदेश को 200 करोड़ रुपये जारी करने के लिए भी आभार करेंगे. जिसमें प्रदेश के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग नेशनल हाईवे पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी केंद्र सरकार की तरफ से सहयोग की जरूरत होती है वह अपनी मंत्रालय की तरफ से हमेशा सहयोग करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला कांगड़ा फोरलेन (Forelane) को लेकर भी नितिन गडकरी से मुख्य चर्चा होगी. इसके अलावा पठानकोट मंडी फोरलेन पर भी नितिन गडकरी के साथ चर्चा की जाएगी.

नितिन गडकरी अपने परिवार के साथ मनाली एक होटल में रुकने वाले हैं

बता दें कि नितिन गडकरी अपने परिवार के साथ ऊंची घाटी के मनाली में एक होटल में रुकने वाले हैं. जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है. नितिन गडकरी के कुल्लू जिला के दौरे को लेकर भी भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर (Cabinet Minister Govind Thakur) तैयारियों का जिम्मा संभाले हुए हैं. जिसको लेकर वह 22 जून को शिमला में कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने भी नहीं पहुंच पाए.

23 जून को सुबह करीब 9 बजे शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां कुल्लू प्रशासन के साथ बैठक करेंगे और अनेक योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे और आधारशिला रखेंगे.

अटल टनल का निरीक्षण भी करेंगे

जिसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस मनाली (Circuit House Manali) में रात्रि विश्राम करेंगे. 24 जून को केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करेंगे और उनके साथ अटल टनल का निरीक्षण भी करेंगे. वहीं, 24 जून को ही मुख्यमंत्री शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 4 दिन के निजी दौरे पर कुल्लू आएंगे नितिन गडकरी, सुरक्षा में 100 अतिरिक्त पुलिस जवान होंगे शामिल

शिमला: केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 जून से कुल्लू के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रदेश में एनएच (National Highway) की स्थिति पर समीक्षा बैठक की जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनाली से प्रदेश के कई नेशनल हाईवे सहित अन्य प्रोजेक्टों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अटल टनल (Atal Tunnel) का निरीक्षण करने भी जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नितिन गडकरी के साथ प्रदेश के लंबित पड़े प्रोजेक्टों के बारे में भी चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का सीआरएफ के तहत प्रदेश को 200 करोड़ रुपये जारी करने के लिए भी आभार करेंगे. जिसमें प्रदेश के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग नेशनल हाईवे पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी केंद्र सरकार की तरफ से सहयोग की जरूरत होती है वह अपनी मंत्रालय की तरफ से हमेशा सहयोग करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला कांगड़ा फोरलेन (Forelane) को लेकर भी नितिन गडकरी से मुख्य चर्चा होगी. इसके अलावा पठानकोट मंडी फोरलेन पर भी नितिन गडकरी के साथ चर्चा की जाएगी.

नितिन गडकरी अपने परिवार के साथ मनाली एक होटल में रुकने वाले हैं

बता दें कि नितिन गडकरी अपने परिवार के साथ ऊंची घाटी के मनाली में एक होटल में रुकने वाले हैं. जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है. नितिन गडकरी के कुल्लू जिला के दौरे को लेकर भी भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर (Cabinet Minister Govind Thakur) तैयारियों का जिम्मा संभाले हुए हैं. जिसको लेकर वह 22 जून को शिमला में कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने भी नहीं पहुंच पाए.

23 जून को सुबह करीब 9 बजे शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां कुल्लू प्रशासन के साथ बैठक करेंगे और अनेक योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे और आधारशिला रखेंगे.

अटल टनल का निरीक्षण भी करेंगे

जिसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस मनाली (Circuit House Manali) में रात्रि विश्राम करेंगे. 24 जून को केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करेंगे और उनके साथ अटल टनल का निरीक्षण भी करेंगे. वहीं, 24 जून को ही मुख्यमंत्री शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 4 दिन के निजी दौरे पर कुल्लू आएंगे नितिन गडकरी, सुरक्षा में 100 अतिरिक्त पुलिस जवान होंगे शामिल

Last Updated : Jun 23, 2021, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.