ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर का पर्यटकों को संदेश, कहा: हिमाचल जरूर आएं पर कोरोना नियमों का करें पालन - पर्यटकों को संदेश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. लेकिन उनसे निवेदन है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने होटल एसोसिएशन से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है. राज्य में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तीव्रगति से चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:20 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. लेकिन उनसे निवेदन है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने होटल एसोसिएशन से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है. पर्यटकों के भारी संख्या में हिमाचल आने से सड़क पर जगह-जगह जाम लग रहा है. इसके लिए सभी जिला के डीसी और एसपी को आदेश दे दिए हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था सही तरीके से व्यवस्थित की जाए ताकि जाम की स्थिति में कोरोना संक्रमण ना फैले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कोरोना महामारी का प्रभाव कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही बढ़ी है और अधिक मात्रा में भीड़ एकत्र हो रही है. ऐसी स्थिति में लोगों को संभावित तीसरी लहर से बचाव के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के साथ साथ राज्य के आम लोगों को भी कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता है. इसलिए बचाव के दृष्टिगत घर से बाहर निकलते समय सही ढंग से मास्क का प्रयोग करना, हाथों को नियमित तौर पर साबुन व पानी से धोना या सैनिटाइज करना, परस्पर दो गज की दूरी बनाए रखे. कोविड से संबंधित लक्षण दिखने पर तुरंत खुद को दूसरों से अलग करना और अपनी कोविड जांच करवाना आदि का पालन सुनिश्चित करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि हम कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं करते हैं तो हम संक्रमित हो सकते हैं. कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करके ही प्रदेश में महामारी की संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तीव्रगति से चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस वायरस के अनेक म्यूटेंट होने से महामारी की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- हर परीक्षा में सफल हुए अनुराग, अब हुआ प्रमोशन

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. लेकिन उनसे निवेदन है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने होटल एसोसिएशन से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है. पर्यटकों के भारी संख्या में हिमाचल आने से सड़क पर जगह-जगह जाम लग रहा है. इसके लिए सभी जिला के डीसी और एसपी को आदेश दे दिए हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था सही तरीके से व्यवस्थित की जाए ताकि जाम की स्थिति में कोरोना संक्रमण ना फैले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कोरोना महामारी का प्रभाव कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही बढ़ी है और अधिक मात्रा में भीड़ एकत्र हो रही है. ऐसी स्थिति में लोगों को संभावित तीसरी लहर से बचाव के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के साथ साथ राज्य के आम लोगों को भी कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता है. इसलिए बचाव के दृष्टिगत घर से बाहर निकलते समय सही ढंग से मास्क का प्रयोग करना, हाथों को नियमित तौर पर साबुन व पानी से धोना या सैनिटाइज करना, परस्पर दो गज की दूरी बनाए रखे. कोविड से संबंधित लक्षण दिखने पर तुरंत खुद को दूसरों से अलग करना और अपनी कोविड जांच करवाना आदि का पालन सुनिश्चित करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि हम कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं करते हैं तो हम संक्रमित हो सकते हैं. कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करके ही प्रदेश में महामारी की संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तीव्रगति से चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस वायरस के अनेक म्यूटेंट होने से महामारी की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- हर परीक्षा में सफल हुए अनुराग, अब हुआ प्रमोशन

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.