शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में जारी कर्फ्यू में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी. प्रदेश के सभी कार्यालय भी 3 मई तक बंद रहेंगे. इसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और फिर निर्णय लिया जाएगा.
कोरोना से प्रदेश को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है. मार्च से अब तक औसतन हर बार 400 करोड़ राजस्व आता था, लेकिन इस बार यह 40 से 45 करोड़ ही रह गया है.
मुख्यमंत्री जयाराम ने कहा कि हमीरपुर में कोरोना के आए दो मामले अलग तरह के हैं, जिनकी वजह से चिंता बढ़ी है. वहीं, सीएम ने दावा किया कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खाने को लेकर परेशान नहीं है.
हर दिन वह खुद सुबह-शाम अफसरों के साथ बैठक कर सुनिश्चित करा रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. सीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ी जा रही जंग में सुझावों का भी स्वागत है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा है कि हिमाचल में ज्यादा से ज्यादा कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. पहले प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब पालमपुर और नेरचौक में टेस्ट किट स्थापित होने से सैंपलों की संख्या बढ़कर साढे़ तीन सौ से ज्यादा हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में वेंटिलेटर और आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों की कोई कमी नहीं है.
पढ़ेंः लोगों की घर वापसी के लिए बसें नहीं चलाएगा HRTC, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का निगम ने किया खंडन