ETV Bharat / state

सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को उचित सुविधा देने के आदेश

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सभी कोविड वार्डों में मरीजों की सुविधा के लिए गर्म पानी और स्टीमर की पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 मरीजों को उनके निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त एंबुलेंस प्रदान की जाएगी.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:16 PM IST

शिमला: प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सभी कोविड वार्डों में मरीजों की सुविधा के लिए गर्म पानी और स्टीमर की पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए स्वच्छ शौचालय सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की.

ड्राइवर केबिन को किया जाएगा अलग

सीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 मरीजों को उनके निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त एंबुलेंस प्रदान की जाएगी. इन वाहनों में ड्राइवर केबिन को पिछली सीट से अलग करने के लिए फाइबर ग्लास लगाया जाएगा.

वाॅक-इन-कियोस्क होंगे स्थापित

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मरीजों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए ऐसे हर संस्थान में दो वाहन प्रदान किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए जिलों के संस्थानों से 30 वाहन प्रदान किए गए हैं. कोविड-19 के सैंपल एकत्रित करने के लिए कुछ स्थानों पर वॉक-इन-कियोस्क स्थापित किए गए हैं.

घर पर आइसोलेटेड मरीजों के लिए होगी टेलीफोन सुविधा

सीएम ने अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार करने को कहा है, जिससे लोगों को लाभ मिल सके. जयराम ठाकुर ने कहा कि घर में उपचाराधीन कोविड मरीजों को उनके स्वास्थ्य की पूछताछ के लिए चिकित्सकों की ओर से कम से कम एक टेलीफोन कॉल सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए.

प्रदेश में समर्पित बिस्तरों की नहीं कमी

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 के कर्मचारियों को कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों का इस वायरस से लड़ने के लिए मनोबल बढ़ाने और कुशल क्षेम जानने के लिए फोन कॉल करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड के लिए समर्पित बिस्तरों की कोई कमी नहीं है और ऑक्सीजन सिलेंडर भी काफी मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में लोगों की संख्या 50 तक सीमित के निर्णय को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए.

अप्रैल से दिसंबर तक हुए इतने टेस्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के मरीजों का पता लगाने और इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड टेस्ट की संख्या को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में क्रमशः 31035 और 42331 जांच के मुकाबले में अक्टूबर और नवंबर में 96657 और 135100 जांच (टेस्ट) किए गए. उन्होंने कहा कि दिसंबर में आज तक 29176 परीक्षण किए जा चुके है.

पढ़ें: कोरोना वार्ड में अब सीनियर डॉक्टर्स देंगे डयूटी, स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश

शिमला: प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सभी कोविड वार्डों में मरीजों की सुविधा के लिए गर्म पानी और स्टीमर की पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए स्वच्छ शौचालय सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की.

ड्राइवर केबिन को किया जाएगा अलग

सीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 मरीजों को उनके निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त एंबुलेंस प्रदान की जाएगी. इन वाहनों में ड्राइवर केबिन को पिछली सीट से अलग करने के लिए फाइबर ग्लास लगाया जाएगा.

वाॅक-इन-कियोस्क होंगे स्थापित

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मरीजों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए ऐसे हर संस्थान में दो वाहन प्रदान किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए जिलों के संस्थानों से 30 वाहन प्रदान किए गए हैं. कोविड-19 के सैंपल एकत्रित करने के लिए कुछ स्थानों पर वॉक-इन-कियोस्क स्थापित किए गए हैं.

घर पर आइसोलेटेड मरीजों के लिए होगी टेलीफोन सुविधा

सीएम ने अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार करने को कहा है, जिससे लोगों को लाभ मिल सके. जयराम ठाकुर ने कहा कि घर में उपचाराधीन कोविड मरीजों को उनके स्वास्थ्य की पूछताछ के लिए चिकित्सकों की ओर से कम से कम एक टेलीफोन कॉल सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए.

प्रदेश में समर्पित बिस्तरों की नहीं कमी

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 के कर्मचारियों को कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों का इस वायरस से लड़ने के लिए मनोबल बढ़ाने और कुशल क्षेम जानने के लिए फोन कॉल करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड के लिए समर्पित बिस्तरों की कोई कमी नहीं है और ऑक्सीजन सिलेंडर भी काफी मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में लोगों की संख्या 50 तक सीमित के निर्णय को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए.

अप्रैल से दिसंबर तक हुए इतने टेस्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के मरीजों का पता लगाने और इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड टेस्ट की संख्या को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में क्रमशः 31035 और 42331 जांच के मुकाबले में अक्टूबर और नवंबर में 96657 और 135100 जांच (टेस्ट) किए गए. उन्होंने कहा कि दिसंबर में आज तक 29176 परीक्षण किए जा चुके है.

पढ़ें: कोरोना वार्ड में अब सीनियर डॉक्टर्स देंगे डयूटी, स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.