शिमला: देश-प्रदेश में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. छोटी काशी मंडी से लेकर राजधानी शिमला तक भक्त भगवान शिव की आस्था में डूबकी लगा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की बधाई दी है.
सुख, शांति, सद्भावना एवं समृद्धि की कामना करता हूं- सीएम
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश के लोग प्राचीन समय से ही पारम्परिक उल्लास के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाते आ रहे हैं. देवाधिदेव महादेव के आशीष से देवभूमि हिमाचल एवं समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, सद्भावना एवं समृद्धि का वास हो, ऐसी कामना करता हूं.
प्रदेशवासियों से कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह
महाशिवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ-साथ सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया है.
ये भी पढ़ें: ठियोग में सड़क हादसा, 1 की मौत, 4 घायल