ETV Bharat / state

CM जयराम ने BJP पदाधिकारियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंस, बाहरी राज्यों से आने वालों पर नजर रखने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोगों से प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाने का निर्देश दिया और कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी 'निगाह' कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता करें.

CM Jairam Thakur
बीजेपी पदाधिकारियों से सीएम जयराम ठाकुर ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग.
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:33 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को देश के विभिन्न भागों से वापस घर आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा, जिससे वे सभी क्वारंटाइन की अवधि को पूरा करें.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोगों से प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाने का निर्देश दिया और कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी 'निगाह' कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता करें. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले हिमाचलियों के परिवारों को जागरूक करें, जिससे क्वारंटाइन अवधि को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके.

सीएम ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों के पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करना चाहिए, जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखने के लिए उचित प्रबंध किए जा सकें. वे यह भी सुनिश्चित करें कि उनके संबंधित क्षेत्रों में लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क का उपयोग करें. इसके अलावा वे लोगों को आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें और जागरूकता फैलाएं कि इस महामारी से ग्रस्त होना किसी प्रकार की सामाजिक बुराई नहीं बल्कि एक वायरल संक्रमण है और हमें बीमारी से लड़ना चाहिए, न कि बीमार व्यक्ति से लड़ना है.


भोजन के बिना न रहे कोई प्रवासी मजदूर:
जयराम ठाकुर ने कहा कि पदाधिकारी होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को घर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. यदि उन्हें लगता है कि बाहर से लौटने वाले लोगों के लिए घरों में पृथक् रखने की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं तो इसे संबंधित जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं, जिससे उन्हें सामुदायिक आवास केंद्र जैसे पंचायत भवन, महिला मंडल भवन और युवक मंडल भवन में रखा जा सके. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी विशेषकर प्रवासी मजदूर भोजन के बिना न रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों को पर्याप्त फेस मास्क और फेस कवर उपलब्ध करवाने चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सामाजिक समारोहों और भीड़ से भी बचना चाहिए.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को देश के विभिन्न भागों से वापस घर आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा, जिससे वे सभी क्वारंटाइन की अवधि को पूरा करें.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोगों से प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाने का निर्देश दिया और कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी 'निगाह' कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता करें. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले हिमाचलियों के परिवारों को जागरूक करें, जिससे क्वारंटाइन अवधि को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके.

सीएम ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों के पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करना चाहिए, जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखने के लिए उचित प्रबंध किए जा सकें. वे यह भी सुनिश्चित करें कि उनके संबंधित क्षेत्रों में लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क का उपयोग करें. इसके अलावा वे लोगों को आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें और जागरूकता फैलाएं कि इस महामारी से ग्रस्त होना किसी प्रकार की सामाजिक बुराई नहीं बल्कि एक वायरल संक्रमण है और हमें बीमारी से लड़ना चाहिए, न कि बीमार व्यक्ति से लड़ना है.


भोजन के बिना न रहे कोई प्रवासी मजदूर:
जयराम ठाकुर ने कहा कि पदाधिकारी होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को घर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. यदि उन्हें लगता है कि बाहर से लौटने वाले लोगों के लिए घरों में पृथक् रखने की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं तो इसे संबंधित जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं, जिससे उन्हें सामुदायिक आवास केंद्र जैसे पंचायत भवन, महिला मंडल भवन और युवक मंडल भवन में रखा जा सके. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी विशेषकर प्रवासी मजदूर भोजन के बिना न रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों को पर्याप्त फेस मास्क और फेस कवर उपलब्ध करवाने चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सामाजिक समारोहों और भीड़ से भी बचना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.