शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए सभी जिला के डिप्टी कमिश्नरों को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि भारी बारिश के कारण आने लोगों को कम से कम दिक्कतों का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण अगर लोगों या फिर पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलती है तो तुरंत उनको रेस्क्यू करने की पूरी तैयारी होने चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला से भारी बारिश की सूचना है. डिप्टी कमिश्नर कांगड़ा से कुछ देर पहले बात हुई है और उन्होंने यह बताया कि जिला में कुछेक स्थानों पर पानी का बहाव तेज हुआ है और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है वहीं, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
इसके अलावा शाहपुर में भी कुछेक स्थानों पर भारी बारिश के कारण संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहां पर भी प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है और नियमों के तहत प्रभावित लोगों को राहत राशि भी जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है, ताकि लोगों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों का हिमाचल प्रदेश में स्वागत है और उन्हें कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास करेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मौसम में पर्यटकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों में न जाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को भी यह आदेश दिए हैं कि उनके क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को अलर्ट किया जाए और ऐसी स्थान जहां पर बाढ़ आती है या बारिश तेज होने से खतरा बढ़ जाता है उन स्थानों के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि पर्यटकों को किसी मुसीबत में फंसने से बचाया जा सके.
दरअसल कांगड़ा जिला में रविवार की देर रात से हो रही बारिश की वजह से धर्मशाला के भागसुनाग में सुबह बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली. जिसके कारण नालों में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया और इसकी चपेट में कई गाड़ियां भी आ गई.
भारी बारिश के कारण नालों के किनारे बने मकानों और बाजार में दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि बचाव कार्य के लिए सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. प्रदेश सरकार की ओर से ओर से जिला प्रशासन की तरफ से पर्यटकों को भी अलर्ट कर दिया गया है कि वे नदी नालों के किनारे न जाएं.
वहीं, स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) ने सोमवार सुबह भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया. बता दें कि धर्मशाला की साथ लगती पंचायतों व चैतड़ू के बगली क्षेत्र में छह परिवारों के घर मांझी खड्ड में आई बाढ़ में बह गए हैं. आसपास के लोग भी अपने घरों को खाली कर रहे हैं.
धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया मौके पर पहुंच एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है व राहत कार्य का जायजा लिया जा रहा है. विधायक विशाल नैहरिया (MLA Vishal Naihariya) और एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने चैतड़ू पहुंचकर प्रभावित छह परिवारों को स्कूल में रहने की व्यवस्था करवाई है.
इसके अलावा शिला चौक में भी एक मकान पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर ढह गया है. वहीं, स्कूल भवन तक भी खड्ड का पानी पहुंच गया है. खड्डों में उफान बना हुआ है. डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात