शिमला: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा नेताओं ने रिज मैदान पर लगी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. साथ ही हिमाचल के लिए वाजपेयी द्वारा दी गई सौगातों का जिक्र भी किया.
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना घर मानते थे. वो साल में कम से कम एक बार हिमाचल जरूर आते थे. यहां विश्राम करते थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के प्रीणी में उनके द्वारा बिताया वक्त अभी भी हिमाचल वासियों को याद है. प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दी गई सौगातों को याद करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल रोहतांग टनल हिमाचल के लिए उनकी सबसे बड़ी सौगात है. इस टनल के बनने से प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के लोगों को तो सुविधा हुई है. सेना को भी बॉर्डर तक समान पहुंचने में आसानी होगी. इसके अलावा हिमाचल के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज बहुत बड़ी देन है. इससे हिमाचल में सैकड़ों लोगों को रोजगार के द्वार खुले हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे अटल बिहारी वाजपेयी, अटल रोहतांग टनल हिमाचल के लिए बड़ी सौगात