शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब बस स्टैंड शिमला का दौरा किया और अपना शीश नवाया. मुख्यमंत्री को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक समिति शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा 'सिरोपा' भेंट किया गया.
शिमला के माल रोड का भी किया दौरा
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष और शहरी विकास मंत्री के साथ शिमला के माल रोड का दौरा किया और आम लोगों व पर्यटकों द्वारा फेस मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का प्रभावी ढंग से पालन किए जाने का जायजा लिया.
बता दें कि सोमवार को आज सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. गुरु नानक का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था इसलिए ये दिन बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. गुरु नानक देव जी सिख धर्म के प्रथम गुरु थे, इसलिए इस दिन को गुरु पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. गुरु नानक देव के उपदेश आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं.