शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की नैतिक हार है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ये समझना चाहिए कि बार-बार झूठ बोलने से सच साबित नहीं होता. सीएम ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने के बाद देश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की जनता का विश्वास पुरी तरह से खो चुकी है. नेतृत्व और विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही देश की सबसे पुरानी पार्टी अब मात्र एक परिवार के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी है.
भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और अलगाववाद को बढ़ावा देने पर कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर सीमट गई थी. सीएम ने कहा कि इस बार भी कांग्रेस का यही को बढ़ावा देने के कारण 44 सीटों में सिमटने वाली कांग्रेस का हश्र होने वाला है. शिमला से जारी प्रैस विज्ञप्ति में जयराम ठाकुर ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल एक ही धावक है वो नरेन्द्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दो चरणों से जाहिर हो गया है कि अधिकतर मतदाताओं की पहली पसंद नरेंद्र मोदी ही हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की जनता तय कर चुकी है कि अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही होंगे. भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक बार फिर भाजपा के चारों सांसद भारी मतों से जीतेंगे.