दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले देश की राजधानी में चुनाव का शोर चरम पर पहुंचा हुआ है. बीजेपी के सभी स्टार प्रचारकों ने दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. इसी कड़ी में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के लिए प्रचार किया.
इस दौरान जयराम ठाकुर ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ चल रहे धरने के लिए भी अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री है, इसलिये शाहीन बाग में ऐसे हालात पैदा हुए हैं. जयराम ठाकुर ने चैलेंज किया कि हिम्मत है तो हिमाचल में शाहीन बाग जैसा धरना देकर दिखाएं.
गौरतलब है कि जयराम ठाकुर बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं और पिछले कई दिनों से जयराम ठाकुर ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. जयराम ठाकुर रोज़ बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के लिए प्रचार के दौरान कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के कारण ही शाहीन बाग में धरना हो रहा है अगर हिम्मत है तो हिमाचल में धरना देकर दिखाएं
सीएम जयराम ने केजरीवाल पर ली चुटकी
इस दौरान जयराम ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लोग कम जानते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल को लोग तबसे जानते हैं जबसे उन्हें खांसी शुरू हुई थी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल ने अपनी खांसी का इलाज तो कर लिया है, लेकिन दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया. पांच में से साढ़े चार साल तक अरविंद केजरीवाल कहते थे कि मुझे काम नहीं करने दिया और चुनाव से 6 महीने पहले अपने काम और दिल्ली के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में सीएम जयराम ने की जनसभा