ETV Bharat / state

प्रदेश में रैपिड टेस्ट किट्स से  कोरोना मामलों की जांच में तेजी लाई जाएगी : मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 10:34 AM IST

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की जांच को बढ़ाया जाएगा. सीएम जयराम ठाकुर ने निर्देश देते हुए कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े और उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच जल्दी पूरी की जाए.

CM Jairam on corona rapid test kits
कोरोना रैपिड टेस्ट किट पर सीएम जयराम

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की जांच को बढ़ाया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर ने निर्देश देते हुए कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े और उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच जल्दी पूरी की जाए. साथ ही प्रदेश में जल्द ही रैपिड टेस्ट किट्स उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे टेस्ट की गति बढ़ेगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे. साथ ही रैपिड टेस्ट किट्स के माध्यम से परमिट के साथ प्रदेश में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. इन जांच केंद्रों के पास लगभग 15-20 बिस्तरों वाले अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें इन क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा जाएगा. साथ ही उन्हें प्रदेश के भीतर यात्रा नहीं करने दी जाएगी. ऐसे लोगों को कोरोना वायरस के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

वीडियो

सीएम ने कहा कि चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान के बाहर से आने वाले लोगों की सूचना छुपाने पर प्रदेश सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

मुख्यमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के डिपुओं और खुले बाजार में आवश्यक सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में छूट के दौरान लोगों में आवश्यक सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तुओं और अन्य सामग्री के परिवहन में लगे ट्रकों और उनके चालकों व परिचालकों को प्रदेश की सीमाओं पर सेनिटाइज किया जाए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेश के बाहर फंसे हिमाचलियों के प्रति चिंतित है और लगातार उनके संपर्क में है. संबंधित प्रदेश सरकारों से उनकी उचित देखभाल का आग्रह किया है. उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया है कि वे जहां है, वहीं बने रहें और प्रदेश सरकार स्थिति सामान्य होते ही उनकी वापसी सुनिश्चित करेगी.

सीएम ने अधिकारियों से किसानों और खरीददारों के मध्य समन्वय स्थापित करने को कहा, ताकि किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिल सके. उन्होंने कहा कि बागवानों के उत्पादों के लिए उचित परिवहन की सुविधा बनाई जाए.

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग: पूरे शिमला शहर को अग्निशमन विभाग कर रहा सेनिटाइज

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की जांच को बढ़ाया जाएगा.

सीएम जयराम ठाकुर ने निर्देश देते हुए कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े और उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच जल्दी पूरी की जाए. साथ ही प्रदेश में जल्द ही रैपिड टेस्ट किट्स उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे टेस्ट की गति बढ़ेगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे. साथ ही रैपिड टेस्ट किट्स के माध्यम से परमिट के साथ प्रदेश में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. इन जांच केंद्रों के पास लगभग 15-20 बिस्तरों वाले अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें इन क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा जाएगा. साथ ही उन्हें प्रदेश के भीतर यात्रा नहीं करने दी जाएगी. ऐसे लोगों को कोरोना वायरस के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

वीडियो

सीएम ने कहा कि चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान के बाहर से आने वाले लोगों की सूचना छुपाने पर प्रदेश सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

मुख्यमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के डिपुओं और खुले बाजार में आवश्यक सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में छूट के दौरान लोगों में आवश्यक सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तुओं और अन्य सामग्री के परिवहन में लगे ट्रकों और उनके चालकों व परिचालकों को प्रदेश की सीमाओं पर सेनिटाइज किया जाए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेश के बाहर फंसे हिमाचलियों के प्रति चिंतित है और लगातार उनके संपर्क में है. संबंधित प्रदेश सरकारों से उनकी उचित देखभाल का आग्रह किया है. उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया है कि वे जहां है, वहीं बने रहें और प्रदेश सरकार स्थिति सामान्य होते ही उनकी वापसी सुनिश्चित करेगी.

सीएम ने अधिकारियों से किसानों और खरीददारों के मध्य समन्वय स्थापित करने को कहा, ताकि किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिल सके. उन्होंने कहा कि बागवानों के उत्पादों के लिए उचित परिवहन की सुविधा बनाई जाए.

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग: पूरे शिमला शहर को अग्निशमन विभाग कर रहा सेनिटाइज

Last Updated : Apr 17, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.