रामपुरः निरमंड से वापस आते समय सीएम जयराम ठाकुर आखिरकार सिंघी राम सहित उनके कार्यकर्ताओं के साथ मिले. पार्टी कार्यालय में सुबह से ही सिंघी राम सीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन समय की कमी होने के कारण सीएम सुबह उनसे नहीं मिल पाए थे.
पूर्व में 6 बार विधायक रहे सिंघी राम ने रविवार को अपने 61 कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया. सिंघी राम डकोलढ़ में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री जयराम से मिले. जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी एक साथ मिलकर कार्य करें और रामपुर से रामस्वरूप शर्मा को भारी बहुमतों से जिताएं. उन्होंने यह भी कहा कि सिंघी राम के भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
बता दें कि सुबह सीएम जयराम ठाकुर शिंगड़ा हेलीपैड पहुंचे और वहां से समय के अभाव के कारण सीधा निरमंड के लिए निकल गए. इससे पहले सिंघी राम का सुबह सीएम से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन समय का अभाव होने के कारण वह नहीं मिल पाए. वापसी में जब सीएम पार्टी कार्यालय में रूके और सिंघी राम से बातचीत की तो सिंघी राम के चेहरे पर रौनक लौटी.
सिंघी राम ने कहा कि मुख्मंत्री उनसे मिले हैं और इस दौरान 61 कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए हैं. अब भाजपा के उम्मीदवार को भारी बहुमतों से जिताकर यहां से लोकसभा भेजना है. जिसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे.