शिमला. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से प्रवासी मजदूरों को लाभ होगा. इस योजना का लाभ प्रदेश से बाहर रह रहे हिमाचल वासी भी उठा सकेंगे. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने प्रवासी मजदूरों के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की अंतरराज्यीय पोर्टेबिलिटी योजना के शुभारंभ अवसर पर कही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस योजना से उपभोक्ताओं को देश में कहीं भी उचित मूल्य की दुकानों से राशन लेने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसे राशन कार्ड की राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी योजना के अंतर्गत किया जाएगा. योजना से देश के लगभग 67 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा, जिनमें हिमाचल प्रदेश के लाखों लोग भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: विदेशों से आ रहे हिमाचली विदेश मंत्रालय से करें सीधा संपर्क, सरकार ने दी घर आने की अनुमति
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के लगभग आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को दो महीने के लिए मुफ्त अनाज देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी हर महीने प्रति व्यक्ति निःशुल्क पांच किलो आटा अथवा चावल और एक किलो दाल दी जाएगी.
सीएम जयराम ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को 2864.46 टन खाद्य सामग्री आवंटित की गई है, जिससे प्रदेश सरकार को लक्षित समूहों तक राशन पहुंचाने में सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें: PCC चीफ राठौर ने CM जयराम को लिखा पत्र, मीडिया कर्मियों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग