शिमला: जिला शिमला के बहुचर्चित गुड़िया मामले में फॉरेंसिक विशेषज्ञों के बयान के बाद गुड़िया के परिजन अब सीबीआई की जांच पर सवाल उठाने लगे हैं. इस मामले को लेकर वीरवार को गुड़िया के परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर दोबारा जांच करवाए जाने की मांग की थी.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुड़िया के परिजनों से मुलाकात को लेकर कहा कि मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिए हैं कि मामले में सरकार अब क्या कर सकती है, इसका अध्ययन किया जाए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ये मामला काफी संवेदनशील है. साथ ही केस कोर्ट में है और जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अब सरकार की भूमिका बहुत ज्यादा नहीं है. फिर भी मामले का अध्ययन कर पता लगाया जाएगा कि सरकार इसमें क्या कर सकती है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गुड़िया के माता-पिता की पीड़ा वो समझ सकते हैं. सरकार इस मामले में कानूनी सलाह लेगी. बता दें कि शिमला गुड़िया मामले में फॉरेंसिक विशेषज्ञों के चंडीगढ़ कोर्ट में बयान के बाद सीबीआई की जांच पर सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में सीबीआई ने नीलू चरानी को आरोपी बता कर जांच बंद कर दी हैं.