शिमला: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का शनिवार सुबह देहांत हो गया. यह जानकारी खुद रेल मंत्री ने अपने ट्विटर के जरिए दी.
सीएम जयराम ने अपने ट्विटर पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री और मेरे प्रिय मित्र पीयूष गोयल की माता जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे व पीयूष गोयल सहित उनके परिवार को धैर्य प्रदान करे.
वहीं, पीयूष गोयल ने मां के निधन पर अपने ट्विटर हैंडल से टविट करते हुए लिखा कि अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया, और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें.
बता दें कि चंद्रकांता गोयल आपातकाल के बाद मुंबई में पार्षद रहीं. बाद में वह तीन बार माटुंगा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक निर्वाचित हुईं. उनके पति वेद प्रकाश गोयल लंबे समय तक भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे. वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जहाजरानी मंत्री थे.
पीयूष गोयल हिमाचल प्रदेश से भी खास रिश्ता है क्योंकि उनके ससुराल हिमाचल में ही हैं. जब पीयूष गोयल हिमाचल आए थे, तो उन्होंने कहा था कि मेरा भी हिमाचल प्रदेश से खासा लगाव है, मेरी चाची सपाटू की रहने वाली थीं. 1978 में पहली बार हिमाचल में आया था और मौका मिलने पर आना नहीं भूलता.
पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स! रोटी और छत से वंचित हो रहे HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर