शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 56वें जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने ओक ओवर में तीन प्रकार के केक काटे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ओक ओवर में रूद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया.
जयराम ठाकुर ने वन विभाग का प्रदेश के वनों की मनमोहक छवि को दर्शाता वॉल केलेंडर-2021 और प्रदेश के औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के विषय पर आधारित टेबल केलेंडर भी जारी किया.
102 करोड़ रुपये की योजना कार्यान्वित होगी
जयराम ठाकुर को राज्य आरईडीडी कार्य योजना प्रस्तुत की, जिसके तहत पांच वर्षों में 102 करोड़ रुपये की योजना कार्यान्वित होगी. विकासशील देशों में यूएनएफसीसीसी के वनोन्मूलन व वन क्षरण, वन कार्बन भंडारण का संरक्षण, वनों का सतत प्रबंधन और वन कार्बन भंडारण में वृद्धि के कार्यक्रम को आरइडीडी नाम से जाना जाता है.
डॉ. सविता द्वारा लिखित पुस्तक का किया विमोचन
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विकासशील देशों में वन संरक्षण को प्रोत्साहित कर जलवायु परिवर्तन कम करना है. मुख्यमंत्री ने प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. सविता द्वारा लिखित पुस्तक लीडरशिप इन फॉरेस्ट मेनेजमेंट का भी विमोचन किया. यह पुस्तक बहुविध विषय जैसे वानिकी में नेतृत्व के आवश्यक पहलुओं पर केंद्रित है.
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मुख्यमंत्री को तुलसी का पौधा भेंट किया. अतिरिक्त मुख्य सचिव वन आरडी धीमान और प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. सविता भी इस अवसर पर उपस्थित थीं.