शिमला: सीएम जयराम ठाकुर रविवार दोपहर यूनाइटेड अरब अमीरात के चार दिवसीय दौर के लिए पहुंच चुके हैं. सीएम के साथ उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी साथ है.
इस दौरे का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को बागवानी, पर्यटन, फार्मास्युटिकल्स, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में एक आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर प्रस्तुत करना है.
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मंत्रालय अधिकारिक स्तर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स और अग्रणी निवेशकों के साथ उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे. सीएम दुबई में 25 जून को रोड शो कर निवेशकों को नवंबर महीने में धर्मशाला में होने वाले इन्वेस्टर मीट में भाग लेने के लिए न्यौता देंगे.
मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान प्रमुख व्यापारियों, व्यावसायिक व्यक्तियों, भारतीय समुदाय के बिजनेस लीडर्स फोरम, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और पीपल ऑफ इंडियन ओरिजन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज से चर्चा करेंगे.
बता दें कि जयराम सरकार की पहली ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट धर्मशाला में इस साल सात और आठ नवंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए सीएम जर्मनी और नीदरलैंड का दौरा कर चुके हैं.