ETV Bharat / state

धन की कमी नहीं बनेगी विकास में बाधा, समय से पूरे होंगे सभी काम: सीएम

शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने चंबा भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को शिमला से संबोधित किया. सीेएम जयराम ने हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पान्स फंड में दान देने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया. वहीं, इस दौरान चंबा विधायक पवन नायर ने चंबा के विकास के लिए सीएम जयराम का आभा जताया.

cm jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 1:30 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भाजपा की वर्चुअल रैली का दौर शुरू हो गया. भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में जुट गई है. शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने चंबा भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को शिमला से संबोधित किया.

इस दैरान हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पान्स फंड में उदारतापूर्वक दान देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों की सराहना की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस डिजास्टर रिस्पान्स फंड से हिमाचल सरकार को संकट के इस समय में विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिली है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिमाचल सरकार के उठाए कदमों की भी सराहना की है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि धन की कमी विकास में बाधा नहीं बनेगी. हिमाचल में शुरू किए गए सभी विकास कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाएंगे.

इस समय राज्य में पर्यटन गतिविधियां बंद है, लेकिन जैसे ही यह महामारी समाप्त होगी, प्रदेश फिर से पर्यटकों के लिए पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस बनकर उभरेगा.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य विकास के मामले में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मौजूदा राज्य सरकार का लगभग अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है.

चंबा के विधायक पवन नायर ने इस वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री का स्वागत किया. नायर ने चंबा के लोगों की विकास संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

साथ ही प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर, जिला भाजपा अध्यक्ष योगराज और भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझा किए.

पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भाजपा की वर्चुअल रैली का दौर शुरू हो गया. भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में जुट गई है. शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने चंबा भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को शिमला से संबोधित किया.

इस दैरान हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पान्स फंड में उदारतापूर्वक दान देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों की सराहना की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस डिजास्टर रिस्पान्स फंड से हिमाचल सरकार को संकट के इस समय में विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिली है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिमाचल सरकार के उठाए कदमों की भी सराहना की है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि धन की कमी विकास में बाधा नहीं बनेगी. हिमाचल में शुरू किए गए सभी विकास कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाएंगे.

इस समय राज्य में पर्यटन गतिविधियां बंद है, लेकिन जैसे ही यह महामारी समाप्त होगी, प्रदेश फिर से पर्यटकों के लिए पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस बनकर उभरेगा.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य विकास के मामले में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मौजूदा राज्य सरकार का लगभग अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है.

चंबा के विधायक पवन नायर ने इस वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री का स्वागत किया. नायर ने चंबा के लोगों की विकास संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

साथ ही प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर, जिला भाजपा अध्यक्ष योगराज और भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझा किए.

पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.