ETV Bharat / state

CM ने काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का किया विमोचन - shimla latest news

पुलवामा शहीदों को समर्पित इस काव्यात्मक सीडी को कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के लेखक संजीव महाजन ने लिखा है. सीडी का संगीत मोहन दत्त शर्मा ने दिया है, जबकि आवाज प्यार चंद की है.

cm jai ram thakur released the pulwama shradhanjali cd, CM ने काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का किया विमोचन
CM ने काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का किया विमोचन
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:01 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का विमोचन किया. पुलवामा शहीदों को समर्पित इस काव्यात्मक सीडी को कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के लेखक संजीव महाजन ने लिखा है.

सीडी का संगीत मोहन दत्त शर्मा ने दिया है, जबकि आवाज प्यार चंद की है. मुख्यमंत्री ने सीडी के निर्माता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य उन शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आतंकवाद की घटना के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.

cm jai ram thakur released the pulwama shradhanjali cd, CM ने काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का किया विमोचन
CM ने काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का किया विमोचन

पुलवामा घटना में 40 जवानों ने शहादत पाई, जिनमें नगरोटा सूरियां के धेवा गांव के शहीद तिलक राज भी शामिल थे. विधायक अर्जुन सिंह और होशियार सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- जून में 100 साल पूरा होने का जश्न मनाएगा KCC बैंक, CM जयराम करेंगे शिरकत

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का विमोचन किया. पुलवामा शहीदों को समर्पित इस काव्यात्मक सीडी को कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के लेखक संजीव महाजन ने लिखा है.

सीडी का संगीत मोहन दत्त शर्मा ने दिया है, जबकि आवाज प्यार चंद की है. मुख्यमंत्री ने सीडी के निर्माता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य उन शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आतंकवाद की घटना के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.

cm jai ram thakur released the pulwama shradhanjali cd, CM ने काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का किया विमोचन
CM ने काव्यात्मक सीडी 'पुलवामा श्रद्धांजलि' का किया विमोचन

पुलवामा घटना में 40 जवानों ने शहादत पाई, जिनमें नगरोटा सूरियां के धेवा गांव के शहीद तिलक राज भी शामिल थे. विधायक अर्जुन सिंह और होशियार सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- जून में 100 साल पूरा होने का जश्न मनाएगा KCC बैंक, CM जयराम करेंगे शिरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.