ETV Bharat / state

CM ने अधिकारियों को परियोजनाओं की नियमित समीक्षा के दिए निर्देश, नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त - shimla news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह किया जा चुका है. उनकी प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जाए, ताकि इन परियोजनाओं को प्रस्तावित समय सीमा में पूरा किया जा सके.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री
CM Jairam Thakur
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 4:58 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह किया जा चुका है. उनकी प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जाए, ताकि इन परियोजनाओं को प्रस्तावित समय सीमा में पूरा किया जा सके.

शिमला में राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के पहले ग्राउंड ब्रेकिंग समारेाह की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बड़ी परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं, ताकि परियोजनाओं के लिए आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान करने के कार्य में तेजी आ सके.

वीडियो रिपोर्ट

परियोजनाओं के लिए स्वीकृतियां प्रदान करने और इन्हें जल्दी पूरा करने के उद्देश्य से अधिकारियों को सक्रिय दृष्टिकोण अपनाकर इन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों की ओर से किसी समस्या उठाए जाने की प्रतीक्षा करने के बजाय अधिकारियों को स्वयं उन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए.

इससे जहां परियोजनाओं के कार्यों में तेजी आएगी. वहीं, निवेशकों में विश्वास भी पैदा होगा कि सरकार उनकी परियोजनाओं की स्थापना को लेकर गंभीर है और हिमाचल में उनका निवेश सुरक्षित है. उन्होंने निर्देश दिए कि धारा-118 में स्वीकृतियों के सभी मामलों को प्राथमिकता प्रदान कर निवेशकों को समयबद्ध स्वीकृतियां सुनिश्चित बनाई जाएं.

परियोजनाओं की वास्तविक जानकारी रखने के लिए प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को भी नोडल अधिकारियों के साथ सम्पर्क रखना चाहिए. इससे सभी औपचारिकताओं को जल्द से पूरा करने और परियोजनाओं की स्थापना में सहायता मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह पहले ही आयोजित हो चुका है. उनकी प्रगति की समीक्षा विभागाध्यक्ष स्तर पर हर दिन और सचिव स्तर पर हर दो सप्ताह बाद की जाए. उन्होंने कहा कि अधिक निवेश और रोजगार क्षमता वाली बड़ी परियोजनाओं को विशेष महत्व दिया जाए.

अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन सम्भावित निवेशकों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहें, जिन्होंने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रदेश में जल्द अपनी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रोत्साहित करें. बैठक में जानकारी दी गई कि जिन 83 परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो चुका है, उनमें से करीब सभी संभावित निवेशक अपनी परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के लिए इच्छुक हैं. मुख्य सचिव अनिल खाची ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार के अधिकारी विभिन्न परियोजनाओं के शीघ्र निष्पादन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह किया जा चुका है. उनकी प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जाए, ताकि इन परियोजनाओं को प्रस्तावित समय सीमा में पूरा किया जा सके.

शिमला में राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के पहले ग्राउंड ब्रेकिंग समारेाह की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बड़ी परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं, ताकि परियोजनाओं के लिए आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान करने के कार्य में तेजी आ सके.

वीडियो रिपोर्ट

परियोजनाओं के लिए स्वीकृतियां प्रदान करने और इन्हें जल्दी पूरा करने के उद्देश्य से अधिकारियों को सक्रिय दृष्टिकोण अपनाकर इन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों की ओर से किसी समस्या उठाए जाने की प्रतीक्षा करने के बजाय अधिकारियों को स्वयं उन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए.

इससे जहां परियोजनाओं के कार्यों में तेजी आएगी. वहीं, निवेशकों में विश्वास भी पैदा होगा कि सरकार उनकी परियोजनाओं की स्थापना को लेकर गंभीर है और हिमाचल में उनका निवेश सुरक्षित है. उन्होंने निर्देश दिए कि धारा-118 में स्वीकृतियों के सभी मामलों को प्राथमिकता प्रदान कर निवेशकों को समयबद्ध स्वीकृतियां सुनिश्चित बनाई जाएं.

परियोजनाओं की वास्तविक जानकारी रखने के लिए प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को भी नोडल अधिकारियों के साथ सम्पर्क रखना चाहिए. इससे सभी औपचारिकताओं को जल्द से पूरा करने और परियोजनाओं की स्थापना में सहायता मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह पहले ही आयोजित हो चुका है. उनकी प्रगति की समीक्षा विभागाध्यक्ष स्तर पर हर दिन और सचिव स्तर पर हर दो सप्ताह बाद की जाए. उन्होंने कहा कि अधिक निवेश और रोजगार क्षमता वाली बड़ी परियोजनाओं को विशेष महत्व दिया जाए.

अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन सम्भावित निवेशकों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहें, जिन्होंने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रदेश में जल्द अपनी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रोत्साहित करें. बैठक में जानकारी दी गई कि जिन 83 परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो चुका है, उनमें से करीब सभी संभावित निवेशक अपनी परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के लिए इच्छुक हैं. मुख्य सचिव अनिल खाची ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार के अधिकारी विभिन्न परियोजनाओं के शीघ्र निष्पादन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.