ETV Bharat / state

सीआईडी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा को ऑपरेटिव बैंक का मैनेजर, लाखों रुपये का लगाया चूना - शिमला

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 90 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में मैनेजर को गिरफ्तार किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:37 PM IST

शिमला: रामपुर उपमंडल के ननखड़ी उपतहसील के खोलीघाट में एचपी स्टेट को ऑपरेटिव बैंक की शाखा में 90 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में मैनेजर को सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार घपले का खेल 2017 में मार्च से शुरू किया गया था. घटना का पता चलते ही शाखा के जीएम ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद 25 मार्च को सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मैनेजर गिरफ्तार कर लिया, जहां से उसको 29 मार्च तक रिमांड पर भेजा गया है.

मैनेजर बैंक में अलग-अलग तरीके से सीसी लीमिट के खाते खोल कर उसमें पैसे डलवाकर इन पैसों का अपने लिए प्रयोग करता था. इसके साथ स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई लीमिट से भी पैसों को इधर-उधर करता था. मैनेजर ने फर्जी आधारकार्ड लगाकर पांच ऐसे अलग-अलग बैंक खाते खोले जो वहां के स्थाई निवासी ही नहीं है. पांच अलग-अलग बैंक खातों में आधार नम्बर भी जाली लगा दिए लीमिट को खोलने के लिए केसीसी के लिए जमीन का पर्चा लगाया जाता था.

एडिशनल एसपी सीआईडी क्राइम ब्रांच वीरेन्द्र कालिया ने बताया कि खोलीघाट में खुली स्टेट को ऑपरेटिव बैंक की शाखा के मनेजर को 90 लाख रुपये की राशि गबन करने के मामले में मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

शिमला: रामपुर उपमंडल के ननखड़ी उपतहसील के खोलीघाट में एचपी स्टेट को ऑपरेटिव बैंक की शाखा में 90 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में मैनेजर को सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार घपले का खेल 2017 में मार्च से शुरू किया गया था. घटना का पता चलते ही शाखा के जीएम ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद 25 मार्च को सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मैनेजर गिरफ्तार कर लिया, जहां से उसको 29 मार्च तक रिमांड पर भेजा गया है.

मैनेजर बैंक में अलग-अलग तरीके से सीसी लीमिट के खाते खोल कर उसमें पैसे डलवाकर इन पैसों का अपने लिए प्रयोग करता था. इसके साथ स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई लीमिट से भी पैसों को इधर-उधर करता था. मैनेजर ने फर्जी आधारकार्ड लगाकर पांच ऐसे अलग-अलग बैंक खाते खोले जो वहां के स्थाई निवासी ही नहीं है. पांच अलग-अलग बैंक खातों में आधार नम्बर भी जाली लगा दिए लीमिट को खोलने के लिए केसीसी के लिए जमीन का पर्चा लगाया जाता था.

एडिशनल एसपी सीआईडी क्राइम ब्रांच वीरेन्द्र कालिया ने बताया कि खोलीघाट में खुली स्टेट को ऑपरेटिव बैंक की शाखा के मनेजर को 90 लाख रुपये की राशि गबन करने के मामले में मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.


दोखा धड़ी के मामले में एचपी स्टेट  कोआपरेटी बैंक का मनेजर चढ़ा सीआईडी क्रमाई के हाथे
सामने आया 90 लाख रूपए गबन करने का मामला

रामपुर बुशहर, 27 मार्च मीनाक्षी 
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी उपतहसील खोलीघाट में खुली एचपी स्टेट कोआपरेटीव बैंक की शाखा में 90 लाख की दोखा-धड़ी करने के एवज में मनेजर ललीत मोहन भारद्वाज सीआईडी क्राईम ब्रांच शिमला के हत्थे चढ़ा है। गुप्त जानकारी के अनुसार घपले का खेल  2017 के मार्च महिने से शुरू हुआ किया गया था। इसके बाद बैंक की शाखा के जीएम को इसकी भनक लग गई। उसी समय से खोलीघाट की ब्रोच पर नजर रखी जा रही हथी । उसी के बाद विभाग ने मनेजर पर कार्रवाही करनी शुरू कर दी। जिसके चलते 25 मार्च को सीआईडी क्राईम ब्रांच ने मनेजर को शिमला पुछताच के लिए बुलाया था और वहीं से इसे हीरासत में ले लिया। जिसे रामपुर लाकर पुलिस की हिरासत में 29  मार्च तक रीमाड पर भेजा गया है। 
जानकारी यह भी मिली है कि मनेजर बैंक में अलग-अलग प्रकार के सीसी लीमिट के खाते खोल कर उसमे पैसे डलवाकर इन पैसों का अपने लिए प्रयोग करता था। इसके साथ स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई लीमिट से भी पैसों को इधर-उधर करता था।  घपला करने वाले मनेजर ने फर्जी आधारकार्ड लगाकर पांच ऐसे अलग-अलग बैंक खाते खोले जो वहां के स्थाई निवासी ही नहीं है। पांच अलग-अलग बैंक खातों में आधार नम्बर भी जाली लगा दिए इसके बाद इन खातों में अलग-अलग पैसे डाले गए ,बैंक मनेजर सभी कार्य स्वय करता था । लीमिट को खोलने के लिए जैसे केसीसी के लिए जमीन का पर्चा लगाया जाता था इस तरह की टरमकंडीशन को मनेजर दरकीनार करके खाते खोलता था। जिसने  90 लाख के घपले को अजाम दे दिया था। जानकारी यह भी है कि इस घपले के पीछे अभी अन्य का भी हाथ हो सकता है। जिन पर भी सीआईडी ब्रांच जल्द कार्राही कर सकती है। 


बाक्स 
खबर की पृष्टी करते हुए वीरेन्द्र कालीया अडिशनल एसपी सीआईडी क्राईमब्रांच शिमला ने बताया कि खोलीघाट में खुली स्टेट ाकेआपरेटीव बैंक की शाखा के मनेजर को 90 लाख रूपए की राशि गबन करने के मामले में पकड़ा है। जिसमें आगे की कार्रवाही अमल में लाई जा रही है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.