ETV Bharat / state

Christmas in shimla: क्राइस्ट चर्च में यीशु मसीह को किया गया याद, कोविड महामारी से निजात के लिए की गई प्रार्थना - क्राइस्ट चर्च शिमला

क्रिसमस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में धूमधाम व उल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया. वहीं, बात करें अगर राजधानी शिमला की, तो यहां के रिज मैदान पर (christmas in shimla) स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में भी सुबह 11 बजे प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. इस प्रार्थना सभा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और प्रार्थना मांगी की आने वाला साल उनके लिए खुशियों भरा रहे और उन्हे कोरोना से निजात मिल (christ church shimla) सके.

Christmas in shimla
शिमला में क्रिसमस
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 4:56 PM IST

शिमला: क्रिसमस के अवसप पर हिमाचल प्रदेश में (christmas in shimla) धूमधाम व उल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया. वहीं, बात करें अगर राजधानी शिमला की, तो यहां के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में भी सुबह 11 बजे प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. इस प्रार्थना (christmas celebration in christ church) सभा में ईसाई धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और यीशु मसीह के जन्मदिन पर उनको याद किया गया. साथ ही यीशु मसीह से कोविड महामारी से जल्द निजात दिलाने (Shimla Christ Church) की प्रार्थना भी की गई.

क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि (Snowfall in shimla) क्रिसमस के मौके पर कोविड नियमों की पालना के साथ-साथ यीशु मसीह को याद किया गया है और प्रार्थना की गई कि कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए सरकार सक्षम हो सके और लोगों को जल्द इस महामारी से निजात (White christmas in shimla) मिले. क्योंकि पिछले दो वर्ष से पूरी मानवता महामारी से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि अब इसका नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी तेजी से फैल रहा है.

वीडियो.

बता दें कि क्रिसमस के लिए चर्च में विशेष प्रबंध किए गए थे. 22 तारीख को कैरल कैंडल का आयोजन किया गया था, उसके बाद क्रिसमस पर शनिवार सुबह से चर्च में काफी (Shimla Tourist places) रौनक थी. काफी तादाद में स्थानीय लोग और पर्यटक भी चर्च में प्रार्थना के लिए पहुंचे थे. इस बार चर्च में कोरोना को लेकर विशेष प्रार्थना की गई, जिसमें लोगों ने प्रार्थना मांगी की आने वाला साल उनके लिए खुशियों भरा रहे और उन्हे (Prayer at christ church shimla) कोरोना से निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें: मनाली के माल रोड पर पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

शिमला: क्रिसमस के अवसप पर हिमाचल प्रदेश में (christmas in shimla) धूमधाम व उल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया. वहीं, बात करें अगर राजधानी शिमला की, तो यहां के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में भी सुबह 11 बजे प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. इस प्रार्थना (christmas celebration in christ church) सभा में ईसाई धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और यीशु मसीह के जन्मदिन पर उनको याद किया गया. साथ ही यीशु मसीह से कोविड महामारी से जल्द निजात दिलाने (Shimla Christ Church) की प्रार्थना भी की गई.

क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि (Snowfall in shimla) क्रिसमस के मौके पर कोविड नियमों की पालना के साथ-साथ यीशु मसीह को याद किया गया है और प्रार्थना की गई कि कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए सरकार सक्षम हो सके और लोगों को जल्द इस महामारी से निजात (White christmas in shimla) मिले. क्योंकि पिछले दो वर्ष से पूरी मानवता महामारी से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि अब इसका नया वेरिएंट ओमिक्रोन भी तेजी से फैल रहा है.

वीडियो.

बता दें कि क्रिसमस के लिए चर्च में विशेष प्रबंध किए गए थे. 22 तारीख को कैरल कैंडल का आयोजन किया गया था, उसके बाद क्रिसमस पर शनिवार सुबह से चर्च में काफी (Shimla Tourist places) रौनक थी. काफी तादाद में स्थानीय लोग और पर्यटक भी चर्च में प्रार्थना के लिए पहुंचे थे. इस बार चर्च में कोरोना को लेकर विशेष प्रार्थना की गई, जिसमें लोगों ने प्रार्थना मांगी की आने वाला साल उनके लिए खुशियों भरा रहे और उन्हे (Prayer at christ church shimla) कोरोना से निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें: मनाली के माल रोड पर पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Last Updated : Dec 25, 2021, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.