ETV Bharat / state

शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में किया गया विशेष आयोजन, कैरोल के साथ-साथ पहली बार क्राइस्ट चर्च में लगी पहाड़ी नाटी - Christmas Celebrated In Christ Church Of Shimla

Christmas 2023: शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस पर विशेष आयोजन किया गया. यह पहला मौका था जब कैरोल के साथ-साथ चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाते हुए पहाड़ी परिधानों में पहाड़ी नाटी की गई. पढ़ें पूरी खबर..

Pahari dance in Christ church Shimla
शिमला के क्राइस्ट चर्च में मनाया गया क्रिसमस
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 9:58 PM IST

पहली बार क्राइस्ट चर्च में लगी पहाड़ी नाटी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार क्रिसमस से लेकर नया साल तक का समय काफी खास रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश के हर एक पर्यटन स्थल पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. हिमाचल में अपना नया साल सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में पर्यटक रुक कर रहे हैं. वहीं, क्रिसमस के त्योहार पर पहाड़ों की रानी शिमला में क्राइस्ट चर्च और कैथोलिक चर्च में अलग-अलग विशेष आयोजन किए गए हैं. वहीं, कैरोल के साथ-साथ क्राइस्ट चर्च में पहली बार पहाड़ी नाटी लगी. बात अगर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान की करें तो यहां पर बने कैथोलिक चर्च में आज सुबह से ही विशेष पूजा आयोजित की गई है.

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब चर्च में पहाड़ी नाटी का आयोजन किया गया. जिसमें शिमला की स्थानीय लड़कियों ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाते हुए पहाड़ी परिधानों में क्राइस्ट चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी की. उसके बाद चर्च में कैरोल गाए गए और यीशु मसीह के धरती पर अवतार को लेकर लोगों को जानकारी दी गई. इस बार क्राइस्ट चर्च में विशेष रूप से सजावट की गई थी. सफेद फूल और अलग-अलग लाइट से चर्च को चारों तरफ से और अंदर भी सजाया गया था.

शिमला पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि वह कई बार शिमला घूमने के लिए आए हैं, लेकिन चर्च आकर उन्होंने कभी अंदर से इसे नहीं देखा था. ब्रिटिश काल में बने इस ऐतिहासिक चर्च को आज देखकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि शिमला पहुंचकर उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भी उन्हें व्हाइट क्रिसमस देखने को मिलेगा, लेकिन शिमला पहुंचकर उन्हें बर्फबारी को लेकर निराशा जरूर हुई है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दौरान आयोजित क्राइस्ट चर्च में अलग-अलग कार्यक्रम देखने को मिले, जिसमें विशेष पूजा का भी आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि चर्च में पहुंचकर उन्हें काफी शांति मिल रही है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस मनाने के लिए बाहरी राज्यों से धर्मशाला पहुंचे लोग, हिमालयन बैंड की धुनों पर नाचे पर्यटक

पहली बार क्राइस्ट चर्च में लगी पहाड़ी नाटी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार क्रिसमस से लेकर नया साल तक का समय काफी खास रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश के हर एक पर्यटन स्थल पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. हिमाचल में अपना नया साल सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में पर्यटक रुक कर रहे हैं. वहीं, क्रिसमस के त्योहार पर पहाड़ों की रानी शिमला में क्राइस्ट चर्च और कैथोलिक चर्च में अलग-अलग विशेष आयोजन किए गए हैं. वहीं, कैरोल के साथ-साथ क्राइस्ट चर्च में पहली बार पहाड़ी नाटी लगी. बात अगर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान की करें तो यहां पर बने कैथोलिक चर्च में आज सुबह से ही विशेष पूजा आयोजित की गई है.

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब चर्च में पहाड़ी नाटी का आयोजन किया गया. जिसमें शिमला की स्थानीय लड़कियों ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाते हुए पहाड़ी परिधानों में क्राइस्ट चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी की. उसके बाद चर्च में कैरोल गाए गए और यीशु मसीह के धरती पर अवतार को लेकर लोगों को जानकारी दी गई. इस बार क्राइस्ट चर्च में विशेष रूप से सजावट की गई थी. सफेद फूल और अलग-अलग लाइट से चर्च को चारों तरफ से और अंदर भी सजाया गया था.

शिमला पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि वह कई बार शिमला घूमने के लिए आए हैं, लेकिन चर्च आकर उन्होंने कभी अंदर से इसे नहीं देखा था. ब्रिटिश काल में बने इस ऐतिहासिक चर्च को आज देखकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि शिमला पहुंचकर उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भी उन्हें व्हाइट क्रिसमस देखने को मिलेगा, लेकिन शिमला पहुंचकर उन्हें बर्फबारी को लेकर निराशा जरूर हुई है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दौरान आयोजित क्राइस्ट चर्च में अलग-अलग कार्यक्रम देखने को मिले, जिसमें विशेष पूजा का भी आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि चर्च में पहुंचकर उन्हें काफी शांति मिल रही है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस मनाने के लिए बाहरी राज्यों से धर्मशाला पहुंचे लोग, हिमालयन बैंड की धुनों पर नाचे पर्यटक

Last Updated : Jan 8, 2024, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.