रामपुर: प्रदेश में भले ही बर्फबारी का दौर बीते दिनों से थमा हुआ है, लेकिन जमी हुई बर्फ लोगों के लिए चुनौती बनी हुई है. तीन से चार फीट बर्फ के बीच नारकंडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में छात्रों का स्कूल तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
बच्चों ने स्कूल प्रबंधन के साथ मिल कर खुद ही स्कूल परिसर से बर्फ को साफ कर रास्ता बनाया. बता दें कि शहर के रास्तों से बर्फ को साफ करने की जिम्मेदारी नगर पंचायत नारकंडा की है, लेकिन अभी तक नगर पंचायत ने नारकंडा के स्कूलों से भी बर्फ हटाने का काम नहीं किया है.
ऐसे में सर्दियों के मौसम में स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौर रहे कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं. ऐसे में अगर प्रदेश का भविष्य ही पढ़ाई करने के लिए बर्फ को साफ करता रहेगा तो उन्हें पढ़ने और परीक्षाओं की तैयारी करने का समय कब मिलेगा इसका जवाब ना तो प्रशासन के पास है और ना ही नगर परिषद के पास.
भारी बर्फबारी को करीब दो सप्ताह का समय बीत चुका है, लेकिन बर्फ के ढेर जस के तस लगे हैं. छात्र जो स्कूल जा रहे हैं, उन्हें कड़ाके की ठंड में बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन और नगर परिषद का काम सवालों के घरे में है.
ये भी पढ़े: IGMC में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज, अब तक 9 मामले आए सामने