रामपुर: हिमाचल प्रदेश में एकीकृत बाल विकास सेवा ने स्तनपान कराने वाली महिलाओं का डाटा एकत्रित करना शुरू कर दिया है. जब से केन्द्र की ओर से सभी स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए कोरोना वैक्सीन की सिफारिश की गई है, उसके बाद से बाल विकास सेवा विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में भी 0 से 2 वर्ष के शिशुओं को स्तनपान कराने वाली महिलाओं का डाटा आंगनवाड़ी केन्द्रों से एकत्रित किया जा रहा है.
स्तनपान कराने वाली महिलाओं का डाटा हो रहा तैयार
बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर उपमंडल अजय बदरेल ने बताया कि आदेशों के मुताबिक 0 से 2 वर्ष के शिशुओं को स्तनपान कराने वाली महिलाओं का डाटा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों से एकत्रित किया जा रहा है. इसमें यह जानना आवश्यक है कि कितनी महिलाओं ने अभी तक कोरोना वैक्सीन लगा ली है और कितनी महिलाओं ने नहीं लगाई है. इसके साथ यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि महिलाओं ने वैक्सीन किस कारण से अभी तक नहीं लगाई है. अधिकारी ने बताया कि कई महिलाएं ऐसी हैं जिनका पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. कई महिलाएं ऐसी हैं जो शिशु को स्तनपान करवाने के चलते वैक्सीन नहीं लगा पा रही हैं.
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए वैक्सीन प्रभावी
अधिकारी ने बताया कि रामपुर में अभी तक स्तनपान कराने वाली लगभग 12 के करीब महिलाओं ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है और 30 के करीब ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई है. कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो काफी दूरदराज क्षेत्रों में रहती हैं, उनके लिए बच्चों को घर पर छोड़कर वैक्सीन लगवाने के लिए आना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के लिए बढ़ा कोविशील्ड वैक्सीन का कोटा, मिलेंगी टीके की 1.67 लाख खुराकें