ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने अफसरों को दिए निर्देश, हिमाचल में स्नो सीजन में खुली रहें सड़कें, लोगों को मिलती रहे बिजली - हिमाचल के मुख्य सचिव

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के दौरान विभिन्न विभागों को करोड़ों का नुकसान होता है. इस दौरान यातायात बाधित होने और कई क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. ऐसे में प्रदेश में बर्फबारी सीजन को लेकर इस साल पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव आरडी धीमान ने अधिकारियों के साथ बैठक की और बर्फबारी के दौरान बिजली और सड़क आदि सुचारू रूप से बहाल रखने के निर्देश दिए. (winter season in Himachal )

Chief Secretary holds meeting with officers regarding winter season in Himachal
मुख्य सचिव ने अफसरों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 8:07 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी में सड़कें खुली रहें और बिजली की सुचारू आपूर्ति बनी रहे, इसको लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव आरडी धीमान ने उपायुक्तों और संबंधित विभागों के साथ शीतकालीन तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सुचारू बिजली और पानी की आपूर्ति, रोजमर्रा उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता और विशेष रूप से बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लिए आवश्यक वस्तुओं का भंडारण सुनिश्चित करने के लिए समन्वित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. (snow season in himachal) (Review meeting regarding winter preparations)

हिमाचल के मुख्य सचिव ने कहा कि संपर्क सुविधा, अस्पताल, बिजली, जल आपूर्ति और शिक्षण संस्थान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने और बर्फ हटाने के लिए क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान कर पर्याप्त मशीनरी तैनात करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की आवश्यक मरम्मत करने के अलावा बुलडोजर और स्नो कटर पहले से ही तैयार रखे जाने चाहिए. (winter season in Himachal ) (Himachal Chief Secretary rd dhiman)

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बर्फ हटाने के उपकरण और स्नो ब्लोअर की खरीद की प्रक्रिया समय पर पूरी की जानी चाहिए. उन्होंने सभी जिला प्रशासन को शीत लहर के प्रभाव से निपटने के लिए समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने विशेष तौर पर उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, जहां कोहरे के कारण आम जन जीवन, कृषि और बागवानी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. (Snowfall in himachal)

'डीसी, सेना और पैरामिलिट्री बलों के साथ संपर्क बनाए रखें': मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को अपने क्षेत्राधिकार में वायु सेना, सेना इकाइयों, आईटीबीपी और पैरा मिलिट्री संगठनों के साथ उनके साथ संपर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिये ताकि किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र समन्वित ऑपरेशन चलाए जा सकें. आरडी धीमान ने कहा कि ट्रैकर्स के साथ जाने वाले प्रशिक्षित गाइडों द्वारा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आवाजाही की उचित निगरानी प्राथमिकता के आधार पर की जानी चाहिए. (meeting regarding winter season in Himachal)

उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, शहरी विकास, दूरसंचार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं अन्य विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में राजस्व-आपदा प्रबंधन के निदेशक एवं विशेष सचिव सुदेश मोक्टा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. (Himachal Road Transport Corporation)

ये भी पढ़ें: WEATHER UPDATE HIMACHAL: हिमाचल मे 29 नवंबर तक मौसम रहेगा साफ, देश के इन हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी में सड़कें खुली रहें और बिजली की सुचारू आपूर्ति बनी रहे, इसको लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव आरडी धीमान ने उपायुक्तों और संबंधित विभागों के साथ शीतकालीन तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सुचारू बिजली और पानी की आपूर्ति, रोजमर्रा उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता और विशेष रूप से बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लिए आवश्यक वस्तुओं का भंडारण सुनिश्चित करने के लिए समन्वित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. (snow season in himachal) (Review meeting regarding winter preparations)

हिमाचल के मुख्य सचिव ने कहा कि संपर्क सुविधा, अस्पताल, बिजली, जल आपूर्ति और शिक्षण संस्थान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने और बर्फ हटाने के लिए क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान कर पर्याप्त मशीनरी तैनात करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की आवश्यक मरम्मत करने के अलावा बुलडोजर और स्नो कटर पहले से ही तैयार रखे जाने चाहिए. (winter season in Himachal ) (Himachal Chief Secretary rd dhiman)

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बर्फ हटाने के उपकरण और स्नो ब्लोअर की खरीद की प्रक्रिया समय पर पूरी की जानी चाहिए. उन्होंने सभी जिला प्रशासन को शीत लहर के प्रभाव से निपटने के लिए समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने विशेष तौर पर उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, जहां कोहरे के कारण आम जन जीवन, कृषि और बागवानी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. (Snowfall in himachal)

'डीसी, सेना और पैरामिलिट्री बलों के साथ संपर्क बनाए रखें': मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को अपने क्षेत्राधिकार में वायु सेना, सेना इकाइयों, आईटीबीपी और पैरा मिलिट्री संगठनों के साथ उनके साथ संपर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिये ताकि किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र समन्वित ऑपरेशन चलाए जा सकें. आरडी धीमान ने कहा कि ट्रैकर्स के साथ जाने वाले प्रशिक्षित गाइडों द्वारा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आवाजाही की उचित निगरानी प्राथमिकता के आधार पर की जानी चाहिए. (meeting regarding winter season in Himachal)

उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, शहरी विकास, दूरसंचार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं अन्य विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में राजस्व-आपदा प्रबंधन के निदेशक एवं विशेष सचिव सुदेश मोक्टा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. (Himachal Road Transport Corporation)

ये भी पढ़ें: WEATHER UPDATE HIMACHAL: हिमाचल मे 29 नवंबर तक मौसम रहेगा साफ, देश के इन हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.