ETV Bharat / state

CM ने सोलन भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को किया संबोधित, लोगों का जताया आभार - वर्चुअल रैली

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक समय प्रदेश कोरोना मुक्त बनने की तरफ अग्रसर था, लेकिन देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों के प्रदेश में वापिस आने के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या कई गुणा बढ़ी है.

Chief Minister Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:35 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में भाजपा सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार निर्माणाधीन विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय अवधि के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करेगी और धन अभाव को विकास में आड़े नहीं आने नहीं दिया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक समय प्रदेश कोरोना मुक्त बनने की तरफ अग्रसर था, लेकिन देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों के प्रदेश में वापिस आने के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या कई गुणा बढ़ी है.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी मुसीबत के समय अपने लोगों को नहीं छोड़ सकती थी, इसलिए ऐसा करना अनिवार्य था. उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है और कोविड-19 के वही मामले सामने आए हैं, जिन्होंने राज्य से बाहर यात्राएं की हैं, या वे लोग जो कोविड संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और भाजपा राज्य के लोगों से संपर्क स्थापित करने में तकनीक का सर्वोत्तम इस्तेमाल सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिला अधिकारियों, विभिन्न पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क में है.

सीएम ने कहा कि इस कारण न केवल विकासात्मक परियोजनाओं की निगरानी सुनिश्चित हुई है, बल्कि कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में भी मदद मिली है. जयराम ठाकुर ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के लोगों का 1.32 लाख मास्क बनाने और उनका वितरण करने के लिए धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें- इस दिन तक बढ़ी हिम केयर योजना के तहत नए कार्ड और नवीनीकरण करने की तिथि

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में भाजपा सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार निर्माणाधीन विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय अवधि के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करेगी और धन अभाव को विकास में आड़े नहीं आने नहीं दिया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक समय प्रदेश कोरोना मुक्त बनने की तरफ अग्रसर था, लेकिन देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों के प्रदेश में वापिस आने के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या कई गुणा बढ़ी है.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी मुसीबत के समय अपने लोगों को नहीं छोड़ सकती थी, इसलिए ऐसा करना अनिवार्य था. उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है और कोविड-19 के वही मामले सामने आए हैं, जिन्होंने राज्य से बाहर यात्राएं की हैं, या वे लोग जो कोविड संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और भाजपा राज्य के लोगों से संपर्क स्थापित करने में तकनीक का सर्वोत्तम इस्तेमाल सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिला अधिकारियों, विभिन्न पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क में है.

सीएम ने कहा कि इस कारण न केवल विकासात्मक परियोजनाओं की निगरानी सुनिश्चित हुई है, बल्कि कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में भी मदद मिली है. जयराम ठाकुर ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के लोगों का 1.32 लाख मास्क बनाने और उनका वितरण करने के लिए धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें- इस दिन तक बढ़ी हिम केयर योजना के तहत नए कार्ड और नवीनीकरण करने की तिथि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.