शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र के लिए वर्चुअल माध्यम से आधुनिक एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन आपूर्ति और एक समय में दो मरीजों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध है.
धर्मपुर बीजेपी मंडल के प्रयासों की सराहना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एंबुलेंस और मास्क प्रदान करने के लिए धर्मपुर बीजेपी मंडल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को संकट के समय में सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने आम जनता, परोपकारी और सम्पन्न वर्ग से मुख्यमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री कोविड फंड में उदारता से अंशदान करने का आग्रह किया.
प्रदेश में कोविड मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए 123 एंबुलेंस सेवाएं दे रही हैं. जल्द ही 33 और एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएंगी जिनमें 108 एंबुलेंस सेवा की 13 और 102 एंबुलेंस सेवा की 20 एम्बुलेंस शामिल हैं.
108 सेवा की 60 एंबुलेंस के माध्यम से सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवाओं की 47 एंबुलेंस पहले से ही अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं. इनमें 13 और एंबुलेंस शामिल की गई हैं. इस प्रकार 108 एंबुलेंस सेवा की 60 एंबुलेंस के माध्यम से लोगों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि 102 एंबुलेंस सेवा की कुल 63 एंबुलेंस कोविड मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि 102 एंबुलेंस सेवा की 22 एम्बुलेंस पहले से ही सेवारत थीं, जबकि 20 और एंबुलेंस शामिल की गई हैं. उन्होंने कहा कि 21 एंबुलेंस को सैम्पल एकत्रीकरण के कार्य में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता