रोहडू़: पंचायत समिति छुहारा पर भाजपा ने कब्जा कर किया है, लेकिन इस सारे राजनीतिक घटना क्रम के बाद कहानी नें नया मोड़ आ गया है. चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब शपथ ग्रहण का समय आया तो नवनियुक्त अध्यक्षा प्रियंका चौहान नहीं पहुंच पाईं. उसके बाद प्रियंका के पिता की ओर से उसकी की गुमशुदगी की रिपोर्ट चिढ़गांव पुलिस थाना में दर्ज की गई है.
आठ फरवरी को होना था शपथ ग्रहण
बता दें कि पांच दिन पहले भाजपा समर्थित उम्मीदवार प्रियंका चौहान पंचायत समिति अध्यक्ष व अंशुल कुमार उपाध्यक्ष बने हैं. जिसके बाद आठ फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होना था, लेकिन इस दिन केवल अंशुल कुमार ही उपस्थित रहे.
प्रियंका का फोन बंद
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी प्रियंका पिछले कुछ दिनों से गुम है. जिससे लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन फोन बंद आ रहा है. वहीं, इस संबध में प्रियंका के पिता भागचंद ने चिढ़गांव थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.
अब 17 फरवरी को शपथ ग्रहण
वहीं, कार्यवाहक निर्वाचन अधिकारी और तहसीलदार रोहडू डॉ.वरूण गुलाटी ने बताया कि छौहारा पंचायत समिति में उपाध्यक्ष पद के लिए अंशुल कुमार को शपथ दिलाई गई है. अध्यक्षा प्रियंका इस दिन अनुपस्थित पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि अब अध्यक्षा के शपथ ग्रहण के लिए 17 फरवरी का दिन निश्चित किया गया है.
पढ़ें: शिमला जिला परिषद में जीत से कांग्रेस गदगद, राठौर बोले: 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार