हमीरपुर: ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है. जिला हमीरपुर में भी इस दिशा में एडीसी जितेंद्र सांजटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को लेकर विभागों के कार्यालयों के अध्यक्षों से बातचीत की है. (Charging stations for electric vehicle )
स्थान चिन्हित : जिले में हर सरकारी कार्यालय परिसर, पार्किंग स्थलों, पेट्रोल पंपों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता रहेगी. सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए थे कि वह अपने-अपने परिसरों में चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए स्थान चिह्नित करके सूची जल्द उपायुक्त कार्यालय भेजे. (Exercise started regarding charging station)
55 जगह होंगे चार्जिंग स्टेशन : जितेंद्र सांजटा ने कहा कि जिले में 55 सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चयनित कर सरकार को भेजे गए हैं. सरकारी विश्राम गृहों, सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे खाली जमीन, होटल-रेस्तरां और ढाबों के आस-पास भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.
आय का साधन भी बनेगा: एडीसी ने बताया कि निजी होटल-रेस्तरां, ढाबों और अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. प्रदेश सरकार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में इनकी मदद करेगी और ये स्टेशन इन व्यवसायियों के लिए आय का साधन भी हो सकते हैं. चार्जिंग स्टेशनों के लिए अन्य संभावित स्थानों के संबंध में भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई. (Charging stations will be set up at 55 places in Hamirpur)
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेंगे हिमाचल के सरकारी विभाग, डिप्टी CM ने खुद लिया ट्रायल